Box Office पर सबसे ज्यादा फिल्म करने वाले एक्टरों में गोविंदा और अक्षय कुमार का नाम आता है. क्योंकि एक साल में सबसे ज्यादा फिल्में इन एक्टरों के नाम होता है. हालांकि, गोविंदा की दर्जनों फिल्में रिलीज होती है जिसमें कुछ ही हिट हो पाती थी. वहीं, अक्षय कुमार की फिल्में भी ज्यादातर Box Office पर फ्लॉप ही साबित होती हैं. लेकिन एक ऐसे एक्टर हैं जिसकी एक साल में 36 फिल्में रिलीज हुई थी. उसमें से दो दर्जन से अधिक फिल्में हिट साबित हुई थी.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं साउथ स्टार मोहनलाल की. सुपरस्टार मोहनलाल के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज है जिसे अब तक किसी ने नहीं तोड़ा है. मोहनलाल का फिल्म में 40 साल से भी ज्यादा करियर है और उन्होंने करीब साढ़े तीन सौ फिल्में की हैं. जिसमें ज्यादातर हिट साबित हुई हैं.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर डिजास्टर मूवी Zwigato को मिली Oscars में जगह, डायरेक्टर ने OTT को मारा ताना!

Box Office
मोहनलाल (फोटोः Twitter)

Box Office पर मोहनलाल का रिकॉर्ड

मोहनलाल के नाम साल 1986 में रिकॉर्ड दर्ज हुआ था. जानकारी के मुताबिक, 1986 में मोहनलाल की एक साल में 36 फिल्में रिलीज हुई थीं. इसनमें 25 फिल्में हिट साबित हुई थीं. इस साल उन्होंने एक साथ दो रिकॉर्ड दर्ज करवाये थे. जिसमें एक तो सबसे ज्यादा फिल्मों में अभिनय करने का और एक साल में सबसे ज्यादा हिट फिल्म देने का. ये रिकॉर्ड आज भी कायम है. इस रिकॉर्ड को न तो साउथ में किसी स्टार ने तोड़ा है और न ही बॉलीवुड में इसके करीब कोई पहुंच सका है.

यह भी पढ़ेंः शाहरुख खान की अपकमिंग मूवी Dunki ने रिलीज से पहले ही कमा डाला फिल्म का बजट!

आपको बता दें, मोहनलाल ने बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने राम गोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी से बॉलीवुड में कदम रखा था. ये फिल्म साल 2002 में आई थी और ये उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. मोहनलाल ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म आग में भी काम किया था.