Bigg Boss Winners List: भारतीय टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो (Reality Show) बिग बॉस (Bigg Boss) अब तक 15 सीजन पूरे कर चुका है. इस रियलिटी शो में टीवी, फिल्म इंडस्ट्री, राजनीति और आम जनता को लिया जाता है, जिसके बारे में लोग जानते हैं. बिग बॉस का पहला सीजन साल 2006 में सोनी चैनल पर आया था.

इसके बाद इस रियलिटी शो को कलर्स (Colors) चैनल ने खरीद लिया, जिसके बाद इस चैनल पर सभी सीजन का टेलीकास्ट शुरू हो गया. TRP की बात करें तो बिग बॉस की टीआरपी टीवी पर अब तक सबसे ज्यादा रही है, कोई भी टीवी सीरियल इसे पीछे नहीं छोड़ पाया है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 contestants list 2022: बिग बॉस 16 के फाइनल कंटेस्टेंट्स की लिस्ट यहां देखें

शो का फॉर्मेट डच बिग ब्रदर पर आधारित है, जिसमें 14-15 लोग एक ऐसे घर में बंद कर दिए जाते हैं जिसका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं है. हर हफ्ते शो के कंटेस्टेंट एक दूसरे को नॉमिनेट करते हैं और फिर पब्लिक वोटिंग के आधार पर उन्हें बाहर कर दिया जाता है. घर में घरवाले पर 100 कैमरों से निगरानी रखी जाती है. जहां उन्हें कई टास्क करने को दिए जाते हैं.

घरवालों के हाव-भाव और व्यवहार को देखकर दर्शक कंटेस्टेंट को वोट देते हैं. अंतिम 1 प्रतियोगी जीतता है, जिसे ट्रॉफी और जीत की धनराशि मिलती है. पहले सीजन में यह रकम 1 करोड़ थी, उसके बाद इसे घटाकर 50 लाख रुपये कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: सस्पेंस से भरा बिग बॉस का एक और वीडियो, कौन हैं ये कंटेस्टेंट?

बिग बॉस के अब तक के विजेता 

सीजन 1: राहुल रॉय

सीजन 2: आशुतोष कौशिक

सीजन 3: विंदू दारा सिंह

सीजन 4: श्वेता तिवारी

सीजन 5: जूही परमार 

सीजन 6: उर्वशी ढोलकिया

सीजन 7: गौहर खान

सीजन 8: गौतम गुलाटी

सीजन 9: प्रिंस नरूला

सीजन 10: मनवीर गुर्जर

सीजन 11: शिल्पा शिंदे

सीजन 12: दीपिका काकर

सीजन 13: सिद्धार्थ शुक्ला

सीजन 14: रुबीना दिलाइकी

सीजन 15: तेजस्वी प्रकाश