Bigg Boss 16 contestants list 2022; टीवी पर प्रसारित होने वाला फेमस रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) कई सालों से दर्शकों की पसंद बना हुआ है. फैंस हर साल इस शो का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं.  दर्शकों के इस इंतजार को मेकर्स बहुत जल्द खत्म करने वाले हैं. जब से बिग बॉस 16 के प्रीमियर का पता चला है, उसके बाद से ही अब लोग इस सीजन 16 के शो में नजर आने वाले कालकारों के नाम जानने के लिए उत्सुक हैं. चलिए उनकी इस उत्सुकता को खत्म करते हुए बताते हैं इस शो के कलाकारों के नाम.

1. गौतम विज

‘साथ निभाना साथिया 2’ से फेमस हुए गौतम विज इस शो के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट ली लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं. हाल ही में शो के मेकर्स ने इस सीजन के एक कलाकार के साथ एक आस्क मी एनिथिंग सेशन का आयोजन किया, जिसमें ‘बिग बॉस’ के पहले कंटेस्टेंट की झलक सामने आई है. बता दें कि पूरे सेशन में इस कंटेस्टेंट ने अपने चेहरे पर मुखौटा लगाया हुआ था, लेकिन लोगों का कहना है कि यह कंटेस्टेंट गौतम विज ही हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: सस्पेंस से भरा बिग बॉस का एक और वीडियो, कौन हैं ये कंटेस्टेंट?

2.चांदनी शर्मा

‘इश्क में मरजावां’ फेम चांदनी शर्मा इस सीजन की दूसरी कंफर्म कंटेस्टेंट बन गई हैं. हाल ही में मेकर्स ने एक वीडियो शेयर कर दूसरे कंटेस्टेंट के बारे में एक इशारा दे दिया है. हालांकि, इस बार भी कंटेस्टेंट के चेहरे पर नकाब का पर्दा था. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक कि इस सीजन की दूसरी कंफर्म कंटेस्टेंट चांदनी शर्मा हैं.

3. मुनव्वर फारूकी

मुनव्वर फारूकी वो नाम हे जो कंगना रणौत के चर्चित रियलिटी शो लॉकअप के विजेता रहे हैं. अब बहुत जल्द उनके फैन उन्हें सलमान के इस शो में देखने वाले हैं.

बीते दिनों सामने आई रिपोर्ट्स मुताबिक मुनव्वर इस सीजन के कन्फर्म कंटेस्टेंट बन चुके हैं. हालांकि इस सिलसिले में अभी तक कॉमेडियन और मेकर्स दोनों की तरफ से कोई भी आधिकारिक सूचना पर मोहर नहीं लगी है.

4. कनिका मान

टीवी एक्ट्रेस कनिका मान हाल ही में रोहित शेट्टी के स्टंट पर आधारित रियलिटी शो में दर्शकों के सामने आ चुकी हैं. स्टंट शो में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वह फिनाले एपिसोड तक भी पहुंची चुकी थी लेकिन अफसोस की बात है कि शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहीं. अब खबर सामने आ रही सामने आ रही है कि कनिका जल्द ही बिग बॉस के घर में दिखाई दे सकती हैं.

यह भी पढ़ें: सलमान खान की बिग बॉस के पिछले दो सीजन के प्रीमियर पर कैसी थी एंट्री? देखें VIDEO

5. शिविन नारंग

छोटे पर्दे पर काम करने वाले अभिनेता शिविन नारंग भी बिग बॉस के इस सीजन में नजर आने वाले हैं. शिविन के नाम को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी कि वह बिग बॉस 16 में शामिल होने वाले हैं. लेकिन बता दें कि इस बात पर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. शिविन का नाम पिछले शो की विनर, एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के साथ भी जुड़ चूका है.

6. प्रकृति मिश्रा

अभिनेत्री प्रकृति मिश्रा भी सलमान खान के बहुत जल्द प्रसारित होने वाले शो बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने वाली कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट की में शामिल हो चुकी हैं. हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें: Big Boss 16 में नजर आएंगी कायनात अरोड़ा? जानें पूरी सच्चाई

7. मान्या सिंह

मान्या सिंह भी बिग बॉस के इस नए सीजन 16 में नजर आने वाली हैं. बता दें कि मान्या सिंह मिस इंडिया 2020 की रनर अप रह चुकी हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार मान्या इस सीजन 16 में अपने ग्लैमर का जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हालांकि मान्या की तरफ से अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

8. शालीन भनोट

‘कुलवधू’, ‘दो हंसों का जोड़ा’ और ‘नागिन’ जैसे फेमस टीवी शोज में काम कर चुके अभिनेता शालीन भनोट भी इस शो में शामिल होने वाले हैं. बता दें कि इससे पहले भी कई बार उन्हें  ‘बिग बॉस’ के लिए अप्रोच किया जा चुका है, लेकिन इस बार उन्होंने इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया है. रिपोर्ट्स की मुताबिक शालीन ने अभी तक शो का कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है. 

इन नामों को लेकर हैं अटकलें 

बता दें कि इससे पहले बिग बॉस 16 के लिए बतौर कंटेस्टेंट्स दिव्यांका त्रिपाठी, अर्जुन बिजलानी और दिव्या अग्रवाल का भी नाम सामने आ रहा था, लेकिन तीनों ने इस शो में आने से मना कर दिया है. वहीं, टीना दत्ता, मुनव्वर फारूकी, फैसल शेख, सुम्बुल तौकीर खान, साजिद खान, जन्नत जुबैर समेत कई अन्य के नामों को लेकर भी अटकलें जारी हैं.