Bigg Boss 16 Nominations: बिग बॉस 16 के घर में 16 कंटेस्टेंट्स का दूसरा हफ्ता है. पिछली बार तो किसी को एलिमिनेट नहीं किया गया. इस बार भी 5 लोगों को नॉमिनेशन किया गया है. शालीन भनोट को उनकी गलती पर बिग बॉस ने खुद दंड देते हुए नॉमिनेट किया था. बाकी 4 को घर के नए कैप्टन गौतम विज ने नॉमिनेट किया है लेकिन क्यों चलिए बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: शिव ठाकरे को मात देकर गौतम विज बने नए कैप्टन, घर में हुआ घमासान युद्ध!

ये 5 कंटेस्टेंट हुए बेघर होने के लिए नोमिनेटेड

कैप्टन बनने के टास्क में गौतम विज और शिव ठाकरे को खड़ा किया गया था. घरवाले अपने-अपने हिसाब से खेल रहे थे लेकिन शालीन भनोट ने बदला निकालने के लिए कुछ गलत हरकतें की. जब उन्हें ज्यादातर लोग गलत बोलने लगे तो उन्होंने बिग बॉस के नियमों का उलंघन किया. शालीन ने गार्डन एरिया में सिगरेट पी और माइक फेंक दिया. इसके बाद बिग बॉस ने शालीन को कभी कैप्टन ना बनने का दंड देते हुए बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया. 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: शिव ठाकरे की कहानी से रणविजय सिंह हुए थे भावुक, जानें क्या हुआ था

इसके अलावा बिग बॉस के घर में खाना बनाने और खाने को लेकर श्रीजिता डे, गौरी नगोरी, सुंबुल तौकीर के बीच बहस हुई. इसमें निरमित कौर, टीना दत्ता भी पड़ गईं. जब कैप्टन से बिग बॉस ने पूछा कौन ज्यादा दोषी था तो गौतम ने गौरी, टीना, श्रीजिता और स्टैन का नाम लिया स्टैन इसलिए क्योंकि उसने ग्रुप की बात कह दी थी.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी के बीच आई दरार?

सभी की बातों को सुनने के बाद बिग बॉस ने फरमान जारी किया कि इस हफ्ते बिग बॉस 16 में गौरी नगोरी, श्रीजिता डे, टीना दत्ता, एमसी स्टैन बेघर होने के लिए नॉमिनेट होते हैं, वहीं शालीन को तो उन्होंने खुद नॉमिनेट किया है. बिग बॉस के घर में घमासान जारी है और आने वाले हफ्ते में और मजा आएगा.