Sajid Khan in Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 इन दिनों चर्चा का विषय है. भारत में बिग बॉस को पसंद करने वाले लाखों लोग हैं और इस बार के कंटेस्टेंट्स को लेकर लोगों में अलग-अलग भाव हैं. मगर फिल्म निर्माता साजिद खान को लेकर लोगों में एक गुस्सा है. ऐसी खबर है कि सोशल मीडिया पर मांग उठाई जा रही है कि साजिद खान को शो से बाहर करो.
यह भी पढ़ें: पलक तिवारी हैं मां श्वेता से भी ज्यादा खूबसूरत, देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें
इसके पीछे की वजह Meetoo Movement है जिसमें साजिद खान के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया गया था. कई एक्ट्रेसेस सामने आईं और साजिद के खिलाफ खुलकर बोलीं. इस वजह से #RemoveSajidKhan खूब ट्रेंड कर रहा है.
साजिद खान को बिग बॉस से हटाने की मांग तेज
बिग बॉस 16 के ग्रैंड प्रीमियर पर जब साजिद खान कंटेस्टेंट बनकर आए उसके बाद से ही ट्विटर पर साजिद खान ट्रेंड करने लगा. मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस मंदना करीमी ने साजिद खान को बिग बॉस में लेने के फैसले पर गुस्सा जताया है.
यह भी पढ़ें: Ponniyin Selvan 1 ने तोड़ा ‘द कश्मीर फाइल्स’ का रिकॉर्ड, जानें पहले 10 दिन की कमाई
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं बॉलीवुड छोड़ रही हूं. मैं बस फिलहाल बॉलीवुड में काम नहीं करना चाहती. मैं ऐसी जगह काम नहीं करना चाहती जहां महिलाओं की रिस्पेक्ट ना होती हो.’ मंदना ने इस पोस्ट के बाद अपना इंस्टाग्राम प्राइवेट कर लिया. पहले देख लें सोशल मीडिया पर साजिद खान को लेकर चलने वाले ट्वीट-
यह भी पढ़ें: Goodbye Box Office Collection: अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने अब तक कितना कमाया
जानकारी के लिए बता दें, मी टू मूवमेंट साल 2018 में हुआ था जिस दौरान कई फिल्म निर्माता-निर्देशकों के खिलाफ एक्ट्रेसेस और छोटे स्तर की महिला कलाकारों ने आवाज उठाई थी. उनमें साजिद खान का नाम भी आया था.
यह भी पढ़ें: श्वेता तिवारी ने अपनी बेटी पलक को दी शादी न करने की सलाह, कारण है खास
साजिद पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया था और ये आरोप सलोनी चोपड़ा, अहना कुम्रा, बिपासा बसु और प्रियंका बोस ने लगाया था. जब ये आरोप लगे तो इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) ने उके डायरेक्शन को बैन कर दिया. साजिद ने बिग बॉस के होस्ट सलमान खान के आगे भी यही कहा कि उन्हें 4 सालों से कोई काम नहीं दे रहा है.