Bigg Boss 16 Highest Voted Contestant: बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी की शाम 7 बजे से रात साढ़े 12 बजे तक हुआ. Bigg Boss 16 Winner एमसी स्टैन बने जिन्हें सबसे ज्यादा वोट्स मिले. इसमें शिव ठाकरे रनरअप बने और प्रियंका चाहर चौधरी तीसरे नंबर पर आकर आउट हो गईं. सलमान खान ने वोट्स के आधार पर एमसी स्टैन को विनर घोषित किया. प्रियंका के आउट होने झटका ना सिर्फ फैंस को लगा बल्कि सलमान भी बोले कि ये उनके लिए भी झटका देने वाली बात है क्योंकि उन्हें भी लगता था कि प्रियंका विनर बनेंगी. वोटिंग ट्रेंड के अनुसार किसे कितने वोट्स मिले, चलिए बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Buba aka Anam Sheikh: बिग बॉस विनर MC Stan की गर्लफ्रेंड अनम शेख उर्फ ​​’बुबा’ के बारे में जानें

एमसी स्टैन कैसे बने हाईएस्ट वोटेड कंटेस्टेंट (Bigg Boss 16 Highest Voted Contestant)

बिग बॉस के शुरुआती ट्रेंड में मशहूर रैपर एमसी स्टैन शिव और प्रियंका से काफी पीछे थे. वोटिंग के मामले में स्टैन 50 प्रतिशत से लीड कर रहे थे, शिव ठाकरे दूसरे नंबर और प्रियंका पहले नंबर पर चल रही थीं लेकिन बाद में खेल पलटा. टाइम्स नाऊ के मुताबिक, वोटिंग ट्रेंडिंग के हिसाब से एमसी स्टैन को 61.62% (166,812 वोट्स) मिले, शिव ठाकरे को 22.03% (59,645 वोट्स) और प्रियंका चाहर चौधरी को 11.5% (31,127 वोट्स) मिले थे. हालांकि ये वोट्स के आंकड़े बिग बॉस के आधिकारिक नहीं बल्कि वोटिंग पोल्स के हैं जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे थे. बिग बॉस के मुताबिक, एमसी स्टैन को शिव और प्रियंका से कहीं ज्यादा वोट्स मिले जिसके कारण उनकी जीत हुई.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले में अर्चना गौतम चौथे नंबर पर रहीं और शालीन भनोट पांचवे नंबर पर रहे. शालीन को एकता कपूर से उनके सीरियल बेकाबू में लीड एक्टर के तौर पर काम मिल गया. वहीं अर्चना गौतम अपने क्षेत्र में काफी पॉपुलर हो गईं. शिव ठाकरे को खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में पहले कंटेस्टेंट के तौर पर जगह मिल सकती है और निमरित कौर को एकता कपूर की फिल्म LSD2 मिल गई है. अगर बात बिग बॉस विनर एमसी स्टैन की करें तो उन्हें 31 लाख 80 हजार रुपये विनिंग प्राइज मनी मिली, बिग बॉस की ट्रॉफी मिली और एक Grand i10 nios कार मिली.

यह भी पढें: Bigg Boss 16 Winner MC Stan Prize Money: बिग बॉस के विजेता एमसी स्टैन को शो जीतने पर इनाम में क्या-क्या मिला? जानें