शंकर भगवान के भक्त हंसराज रघुवंशी (Hansraj Raghuwanshi) एक पॉपुलर सिंगर हैं. इनका गाना ‘मेरा भोला है भंडारी’ इतना बड़ा हिट हुआ कि अब उन्होंने बैक टू बैक शंकर भगवान के गाने गाना शुरू कर दिया. उनमें से एक गाना भोले शंकर है जिसका म्यूजिक वीडियो करोड़ों में गया है. हंसराज रघुवंशी के गाने ‘भोले शंकर’ के लिरिक्स (Bhole Shankar Lyrics in Hindi)अगर आपको चाहिए तो यहां आसानी से मिल जाएगा.

हंसराज रघुवंशी के यूट्यूब चैनल पर 18 जुलाई को अपलोड हुए इस गाने को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. सावन के समय में इस गाने को सबसे ज्यादा सुना गया. इस गाने को हंसराज रघुवंशी ने गाया है, वहीं इसके बोल रघुवंशी के साथ सुमन और कबीर शुक्ला ने लिखे हैं. 

यह भी पढ़ें: Dhaagon Se Baandhaa Lyrics in Hindi: ‘धागों से बांधा’ के हिंदी लिरिक्स

‘भोले शंकर’ के लिरिक्स

ऊंचे ऊंचे वादी में बसते हैं भोले शंकर, ऊंचे ऊंचे वादी में बसते हैं भोले शंकर..

कैसी ये लागी तेरी लगन, गाऊं या झुमूं होके तुझमें मगन….

भोले भोले शंकर, भोले भोले शंकर, भोले भोले शंकर, भोले..

रुद्ररूपा, महादेवा, कृपादर्शी, शंकरा….शंकरा

कोसों कोसों दूर जहां भी देखूं, चारों तरफ यहां जोगी जोगी और हैं साधू..

ये झरने ये नदिया बर्फ की चादर ओढ़े, खामोशी से रम जाते हैं तुझमें भोले…

बैरागी, सन्यासी, सब जपते रहते हैं शिव शिव शंभु, ऐसा लगे ये तेरे ही हैं मेरे शंभु..

शरणों में आके तेरी भक्ति करे, संगीत बनके मेरे साथ चले…

ऊंचे ऊंचे वादी में बसते हैं भोले शंकर..भोले भोले भोले शंकर…..भोले…

पर्वत पे बैठा मेरा भोला शंकर मैं उसका दीवाना, भोलेनाथ का मैं हूं दीवाना…

झूठी है दुनिया सारी, झूठा है जमाना, भोलेनाथ का मैं हूं दीवाना…

कैसी ये लागी तेरी लगन, गाऊं या झुमूं होके तुझमें मगन….

ऊंचे ऊंचे वादी में बसते हैं भोले शंकर, ऊंचे ऊंचे वादी में बसते हैं भोले शंकर..

भोले भोले शंकर, भोले भोले शंकर, भोले भोले शंकर, भोले..

यह भी पढ़ें: Bedarda Dard Dele Ba Lyrics in Hindi: खेसारी लाल के गाने ‘बेदर्दा दर्द’ के हिंदी लिरिक्स