Amitabh Bachchan talks about Mansoor ali Khan: 

छोटे पर्दे का पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति अपने 14 सीजन के साथ सफलतापूर्वक टेलीकास्ट हो रहा है. 7 अगस्त को केबीसी 14 शुरू हुआ और आज भी इसका क्रेज लोगों में बना हुआ है. केबीसी 14 में एक प्रोमो सामने आया है जिसमें अमिताभ बच्चन कहते हैं कि पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) के साथ हादसा हुआ फिर भी वे सफल रहे. देखें ये प्रेरणादायक वीडियो.

यह भी पढ़ें: BB 16: घर के 2 लव बर्ड्स हुए बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड, जानें उनके नाम

अमिताभ बच्चन ने ‘पटौदी’ के लिए क्या कहा?

सोनी के ट्विटर पर शेयर हुए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, ‘लक्ष्य को पाने की जिद तो आंखों की रोशनी के बिना भी मंजिल पाई जाती है, ये सीख दी है भारतीय क्रिकेट टीम के फॉर्मर कैप्टन मंसूर अली खान पटौदी जी ने. और उनकी सीख को हमारा मंच सलमान करता है.’

यह भी पढ़ें: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक का क्या है सच? इस शो में कपल आएगा साथ

वीडियो में आप देख सकते हैं अमिताभ बच्चन कहते हैं कि किसी भी खेल को दिमाग से खेला जाता है लेकिन दिमाग भी तो तभी खेल पाता है जब खेल की बारीकियों को और हालातों को आंखें देख पाती हैं. मैं आपको एक ऐसे भारतीय क्रिकेटर के बारे में बताना चाहता हूं जिन्होंने एक एक्सीडेंट में अपनी एक आंख की रोशनी खो दी थी. उन्हें गाड़ी चलाने में यहां तक की पानी का गिलास उठाने में दिक्कत होती थी.’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: नॉमिनेशन की प्रक्रिया में घरवालों में हुई भयंकर भिड़ंत, देखें लड़ाई का ये VIDEO

View this post on Instagram

A post shared by Saba Pataudi (@sabapataudi)

यह भी पढ़ें: Jacqueline Fernandez Bail: जैकलीन को मनी लॉन्ड्रिंग में मिली जमानत, जानें क्या है मामला?

बिग बी ने इसी कड़ी में आगे कहा, ‘इन कठिनाईयों का सामना करते हुए उन्हें लगा कि शायद उनका क्रिकेट का करियर अब खत्म हो गया. लेकिन उन्होंने अपने हालातों को, अपने खेल को और सबसे ज्यादा अपनी सोच को चैलेंज किया एक चुनौती दी उन्होंने और खुद को इस काबिल बनाया कि वो दोबारा क्रिकेटर खेल सकें. इस परिणाम से ये हुआ कि उस एक्सीडेंट के केवल 6 महीने के बाद ये हुआ कि वे अपने समय के सबसे यंगेस्ट कप्तान बनाए गए भारत के. और उनके नेतृत्व में भारत ने विदेशी धरती पर पहली बार एक टेस्ट सीरीज को जीता था. उस क्रिकेटर का नाम था मंसूर अली खान पटौदी.

यह भी पढ़ें: KBC 14: अमिताभ बच्चन ने क्यों की थी जया भादुड़ी से शादी? देखें ये VIDEO

जानकारी के लिए बता दें, मंसूर अली खान पटौदी बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के पति और एक्टर सैफ अली खान के पिता थे. पटौदी खानदान के वे नवाब भी थे जिन्होंने अपना राज-काज किनार रखकर भारतीय क्रिकेट की दुनिया में खास पहचान बनाई थी.