Bholaa Box Office Collection Day 26: जब से भाईजान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुई है तब से अजय देवगन की फिल्म भोला कहीं खो सी गई है. फिल्म वैसे भी बमुश्किल कलेक्शन कर रही थी और अब तो ज्यादा मुश्किल हो चुकी है. फिल्म भोला रेंगते हुए अपनी लागत तक पहुंची है और अभी सिनेमाघरों में होने के बाद भी दर्शकों के लिए तरस रही है. फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने फिल्म भोला को पूरी तरह से पस्त कर दिया है. अब चलिए आपको फिल्म भोला के 26वें दिन के कलेक्शन की डिटेल्स देते हैं.

यह भी पढ़ें: KKBKKJ Worldwide Box Office Collection: भाईजान की खुशी हुई दोगुनी, फिल्म की कमाई 100 करोड़ के पार

फिल्म भोला ने 26वें दिन कितना कमाया? (Bholaa Box Office Collection Day 26)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन की फिल्म भोला ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 11.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद दूसरे दिन 7.4 करोड़, तीसरे दिन 12.02 करोड़, चौथे दिन 13.48 करोड़, पांचवे दिन 4.5 करोड़, छठे दिन 4.8 करोड़, सातवें दिन 3.2 करोड़, आठवें दिन 3.2 करोड़, 9वें दिन 3.51 करोड़, 10वें दिन 3.9 करोड़, 11वें दिन 4.9 करोड़, 12वें दिन 1.6 करोड़, 13वें दिन 1.6 करोड़, 14वें दिन 1.45 करोड़, 15वें दिन 1.55 करोड़, 16वें दिन 1.75 करोड़, 17वें दिन 2.2 करोड़, 18वें दिन 2.50 ,19वें दिन 1 करोड़, 20वें दिन 1 करोड़, 21वें दिन 1.3 करोड़, 22वें दिन 90 लाख,23वें दिन 20 लाख रुपये, 24वें दिन भी 20 लाख, 25वें दिन 10 लाख और 26वें दिन 8 लाख रुपये की कमाई है. फिल्म भोला ने अब तक 116.98 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इसकी के साथ फिल्म भोला ने भारत में 100 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया है.

बता दें, फिल्म भोला का बजट 100 करोड़ रुपये के आस-पास है. हालांकि खबर ये भी है कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 115 करोड़ रुपये से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है. अब फिल्म के पास 2 दिन का समय और है क्योंकि उसके बाद सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज हो रही है. 21 अप्रैल के दिन फिल्म ने बहुम कमाई की क्योंकि सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुई. फिल्म KKBKKJ ने 3 दिनों में वर्ल्डवाइड 112 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म भोला की कमाई लगभग खत्म हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection: 100 करोड़ के कितना करीब है भाईजान की फिल्म? यहां जानें सटीक रिपोर्ट