दिग्गज अभिनेत्री मीना कुमारी जितनी खूबसूरत थी उतनी ही खराब उनकी निजी जिंदगी थी. मीना कुमारी को ‘ट्रेजेडी क्वीन’ के नाम से भी जाना जाता था. उनके पास वो सब था जो एक सफल आदमी को अपनी जिंदगी में चाहिए. मीना के पास धन, शोहरत, कामयाबी सब था अगर कुछ नहीं था तो वो तो जिंदगी में खुशी. वो अपनी जिंदगी में इतनी अकेली थी उनके पास पैसों के अलावा कुछ भी नहीं था. मीना कुमारी को प्यार में सिर्फ बेवफाई ही मिली. उनकी जिंदगी में इतना दर्द था की उन्होंने महज 38 साल की उम्र में 31 मार्च 1972 को ही दुनिया को अलविदा कह दिया था. आइए जानते हैं आखिर क्यों मौत के बाद मीना की खास दोस्त नरगिस दत्त ने उन्हें मौत की बधाई दी.

यह भी पढ़ेंः जब विशाल को अपने बेबाक अंदाज से बोलने के लिए भरना पड़ा था 10 लाख का जुर्माना

नरगिस की ये बात सुनकर हर कोई हैरान रह गया था. हर कोई जानना चाहता था कि आखिर अपनी ही दोस्त के लिए उन्होंने ऐसा क्यों कहा? एक उर्दू मैगज़ीन की आर्टिकल के जरिये नरगिस ने इस बात का खुलासा किया था.

इसमें लिखा था, ‘मीना, मौत मुबारक हो. मैंने यह पहले कभी नहीं कहा. मीना, आज आपकी बाजी (बड़ी बहन) आपको आपकी मृत्यु पर बधाई देती है और आपको इस दुनिया में फिर से न आने के लिए कहती है. क्योंकि ये जगह आप जैसे लोगों के लिए नहीं है. इसके बाद नरगिस ने याद किया कि एक बार रात के खाने के लिए बाहर जाने पर कैसे मीना कुमारी ने उनके बच्चों संजय दत्त और नम्रता दत्त की देखरेख की थी. उन्होंने उनके कपड़े बदले और उन्हें दूध पिलाया.

यह भी पढ़ेंः फिल्म ‘सीता’ से करीना का नाम हटा, नई एक्ट्रेस का नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

बता दें, नरगिस ने इस बात का भी खुलासा किया था की मीना के पति कमल अमरोही मीना के साथ मारपीट किया करते थे जिस वजह से मीना ने अपने पति से तलाक ले लिया. तलाक के बाद से ही मीना को शराब की लत लग गई थी.जिस वजह से उनका लीवर कमजोर हो गया था और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मीना कुमारी की हिट फिल्म पाकीजा की रिलीज के एक महीने बाद ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

यह भी पढ़ेंः पूरी की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग, आलिया भट्ट ने बताई संघर्ष की कहानी