तमिलनाडु बोर्ड (Tamil Nadu Board) ने कक्षा 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 20 जून को जारी कर दिया है. रिजल्ट की राह देख रहे छात्रों का इंतजार सोमवार को खत्म हो गया हैं. जिन छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा दी है. वह अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट tnresults.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. कक्षा 12 की परीक्षा में कुल 93.76 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड है एशिया का सबसे बड़ा स्कूल बोर्ड, देखें CBSE और ICSE से तुलना

इन वेबसाइट्स पर चेक करें रिजल्ट

tnresults.nic.in,

results.gov.in,

dge.tn.nic.in

dge.tn.gov.in 

ऑफलाइन आयोजित की गई थी परीक्षा

तमिलनाडु बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाएं इस वर्ष ऑफलाइन मोड में आयोजित की थी. इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा 6 मई से 30 मई 2022 तक सुबह 10 बजे से दोपहर 1:15 बजे के बीच आयोजित की गई थी. इस साल तमिलनाडु बोर्ड परीक्षाओं में 25 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें: UP 12th Result 2022: 12वीं में दिव्यांशी ने किया यूपी टॉप, दूसरे नंबर पर अंशिका

इतने नंबर वाले छात्र होंगे पास

बोर्ड परीक्षा को पास करने के लिए छात्रों को 100 में से सभी सब्जेक्ट में कम से कम 35 मार्क्स प्राप्त करने होंगे. अगर छात्रों ने 35 अंक से कम अंक प्राप्त किए हैं. तो उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी. बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख भी जल्द जारी कर देगा.

यह भी पढ़ें: UP 12th Result 2022 Toppers List: यहां देखें 12वीं के टॉपर्स की पूरी लिस्ट

तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ”जो छात्र फेल हो गए हैं. उन्हें निराश नहीं होना चाहिए. 10वीं और 12वीं की जुलाई और अगस्त में इम्प्रूवमेंट परीक्षा के जरिए हमेशा दूसरा मौका मिलता है. दो दिनों में तारीखों की घोषणा की जाएगी.”

यह भी पढ़ें: UP 10th Results 2022: लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा, 91.69 रहा पास प्रतिशत

ये है रिजल्ट चेक करने के लिए आसान स्टेप्स

छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in, dge.tn.gov.in पर जाएं.

इसके बाद वह रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

अब छात्र आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें.

लॉगिन के बाद आपको स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा

रिजल्ट को भविष्य के यूज के लिए डाउनलोड करें.