SSC Head Constable Vacancy: दिल्ली पुलिस में नौकरी (Delhi Police Jobs) चाहिए तो योग्य उम्मीदवार हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) पद पर आवेदन कर सकते हैं. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए कुल 857 खाली पद भरे जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की भर्ती शुरू, 69100 रुपये तक सैलरी, जानें डिटेल्स

एसएससी द्वार जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल सहायक वायरलेस ऑपरेटर (AWO) या टेली-प्रिंटर ऑपरेटर (TPO) भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन  08 जुलाई से शुरू कर दिए गए हैं. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे 29 जुलाई तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं और 30 जुलाई तक फीस जमा कर सकते हैं. हालांकि उम्मीदवारों को एप्लीकेशन करेक्शन का मौका भी दिया जाएगा. इसकी जमा करने की आखिरी तारीख 02 अगस्त है.

यह भी पढ़ें: ITBP में सब-इंस्पेक्टर के पदों पर निकली है भर्ती, जानें पूरी डिटेल

SSC Head Constable Vacancy 2022: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स

हेड कॉन्स्टेबल (एडब्ल्यूओ/टीपीओ) पुरुष: 573 पद

हेड कॉन्स्टेबल (एडब्ल्यूओ/टीपीओ) महिला: 284 पद

SSC Head Constable के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस और मैथ्स विषयों की इंटरमीडिएट (10+2) परीक्षा पास होने चाहिए. या मैकेनिक-कम-ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन सिस्टम के ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) किया हो. उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Haryana Teacher Jobs 2022: हरियाणा के स्कूलों में निकली टीचर की बंफर भर्ती

जानें कितनी होगी सैलरी

एसएससी द्वारा जारी दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबस (AWO/TOP) भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस पोस्ट पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल-4 के तहत हर महीने 25500 रुपये से 81100 रुपये तक वेतन दिया जाएगा. भर्ती परीक्षा अक्टूबर 2022 में आयोजित की जाएगी.