कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस परीक्षा 2022 में कांस्टेबल (चालक) पुरुष के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. एसएससी कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2022 (SSC Delhi Police Driver Recruitment 2022) की अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध है. बता दें कि आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार 8 जुलाई 2022 से शुरू हो गई है और इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 29 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढेंः ITBP में सब-इंस्पेक्टर के पदों पर निकली है भर्ती, जानें पूरी डिटेल

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (चालक) पुरुष के 1,411 पदों के लिए अस्थाई रिक्तियों को अधिसूचित किया है. चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक दक्षता और शारीरिक माप परीक्षण, ट्रेड टेस्ट और अनुशंसित उम्मीदवारों की चिकित्सीय परीक्षण पर आधारित होगा. वहीं, उपरोक्त पदों के लिए सैलरी वेतन स्तर-3 के तहत 21,700 से 69,100 रुपये तक रहेगी.

यह भी पढेंः Haryana Teacher Jobs 2022: हरियाणा के स्कूलों में निकली टीचर की बंफर भर्ती

एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि- 8 जुलाई 2022

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि- 29 जुलाई 2022

ऑनलाइन के माध्यम से शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 30 जुलाई 2022

चालान के माध्यम से शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 29 जुलाई 2022

कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा की तिथि- अक्टूबर 2022

यह भी पढ़ेंः यूपी के इन शहरों में सेना शुरू करेगी भर्ती रैलियां, जानें शेड्यूल

एसएससी कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानें

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण या समकक्ष.

आयु सीमा के बारे में जानें

उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष तक होनी चाहिए. (1 जुलाई 2022 तक)

एसएससी कांस्टेबल चालक भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नेटबैंकिंग/क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या एसबीआई बैंक चालान के माध्यम से नकद के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. सामान्य ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये लागू होगा जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला/भूतपूर्व सैनिक के लिए कोई शुल्क लागू नहीं होगा.

यह भी पढेंः IB में निकली 766 पदों पर भर्ती, जानें पूरी डिटेल

एसएससी कांस्टेबल चालक भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 जुलाई 2022 से 29 जुलाई 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं.