NEET UG 2022: जो युवा इस समय नीट यूजी परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके के लिए यह खबर बहुत काम की है. नीट यूजी 2022 (NEET UG 2022) के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करेगा. NEET परीक्षा 2022 की ऑफिशियल अधिसूचना की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि NEET 2022 परीक्षा तिथियों के अपडेट के लिए nta.ac.in पर नजर बनाए रखें.

यह भी पढ़ें: इस राज्य में निकली सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए बंपर वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

आपको जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवार नीट यूजी 2022 के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस सप्ताह नीट यूजी 2022 नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. एनटीए द्वारा आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2022) परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाएगा. एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई करने का स्टेप्स दिया जाएगा. वहीं, शेड्यूल में NEET 2022 परीक्षा की तारीख, आवेदन पत्र जारी करने और एडमिट कार्ड जैसी महत्वपूर्ण तिथियां शामिल होंगी.

यह भी पढ़ें: इंडियन कोस्ट गार्ड ने 10वीं पास के लिए निकाली भर्ती, मिलेगा अच्छा सैलरी पैकेज

आवेदन करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले सभी जरूरी चीजों का खास ख्याल रखें, जिसकी जानकारी आगे दी गई है.

जानें किन सीटों पर होगी परीक्षा

एनईईटी 2022 परीक्षा 90,825 एमबीबीएस, 52,720 आयुष,27,948 बीडीएस, 603 बीवीएससी और 4 एएच एएच सीटों पर प्रवेश के लिए पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. जिसमें 1,899 एम्स और 249 जिपमर शामिल हैं. अभ्यर्थियों को नीट 2022 आवेदन पत्र जारी करने से पहले विचार करने की सलाह दी जाती है.

यह भी पढ़ें: Job Alert: राजस्थान में लैब असिस्टेंट के लिए निकली 1 हजार पदों पर भर्ती, सब कुछ जानें

उम्मीदवारों को NEET 2022 पंजीकरण के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

1.फोटो

2.हस्ताक्षर

3.कक्षा 10 की मार्कशीट

4.कक्षा 10 उत्तीर्ण प्रमाण पत्र

5.कक्षा 12 की मार्कशीट

6.कक्षा 12 उत्तीर्ण प्रमाण पत्र

7.बाएं हाथ के अंगूठे का निशान

8.वैध सरकारी आईडी प्रमाण

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड लोक सेवा आयोग में ऑफिसर पदों पर निकली भर्तियां, जानें कितना होगा सैलरी पैकेज

जानें किन भाषाओं में होगी परीक्षा

बता दें कि नीट परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी जो हिंदी, बंगाली, ओडिया गुजराती, अंग्रेजी , मलयालम, तमिल, कन्नड़,उर्दू,पंजाबी, असमिया, मराठी और तेलुगु है.

इस तरह करें आवेदन

आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

पर्सनल डिटेल्स इंटर करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें.

अब आप यूजर आईडी और पासवर्ड की सहयता से लॉगिन करें और फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरें

नीट 2022 एग्जाम का फॉर्म भरें.

फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

यह भी पढ़ें: गुजरात के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से भगवद गीता पढ़ाई जाएगी