Maharashtra Board SSC HSC Supplementary Result 2022 Declared: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) द्वारा आज (2 सितम्बर) सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) और हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के रिजल्ट (Maharashtra SSC, HSC Supplementary Results 2022) जारी कर दिए गए हैं, जो छात्र महाराष्ट्र बोर्ड की हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट और सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट सप्लीमेंट्री परीक्षाओं में शामिल हुए थे है. वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से maharesult.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: MHT CET की पीसीएम और पीसीबी ग्रुप की आंसर-की 2022 हुई जारी, ऐसे करें चेक

रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने की आवश्यकता होगी. अपने एडमिट कार्ड पर दी गई जानकारी को सबमिट करें. बता दें कि इस कंपार्टमेंट परीक्षा में केवल वही छात्र शामिल हुए हैं, जो बोर्ड परीक्षा में एक या दो सब्जेक्ट में असफल हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: JAC 11th Result 2022: जारी हुआ झारखंड बोर्ड कक्षा 11वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

छात्र नीचे दी गई वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

mahahsscboard.org

mahresult.nic.in

ssc.mahresults.org.in

यह भी पढ़ें: NEET UG Answer Key 2022 Out: नीट यूजी आंसर-की हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Maharashtra SSC, HSC Supplementary Result 2022 चेक करने का तरीका

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.

– अब वेबसाइट पर दिए गए सप्लीमेंट्री रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

– इसके बाद रोल नंबर और माता का नाम सबमिट करें.

– आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

– अब इसे चेक कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें.

यह भी पढ़ें: IBPS PO Exam 2022: कितने पदों को भरा जाएगा, क्या है प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न, जानें सब कुछ

एनडीटीवी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र बोर्ड ने कक्षा 10की सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई से 12 अगस्त तक किया था और कक्षा 12वीं एचएससी सप्लीमेंट्री परीक्षा 21 जुलाई से 24 अगस्त, 2022 के बीच आयोजित की गई थी.कोरोनावायरस महामारी की वजह से पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड के एग्जाम नहीं करवाए गए थे. एक साल के गैप के बाद MSBSHSE ने 10वीं और 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम पेन-पेपर मोड में करवाए थे.