नीट यूजी 2022 की आंसर-की (NEET UG Answer Key 2022) आज यानी 31 अगस्त 2022 को जारी कर दी गई. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नीट परीक्षा की आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी की गई. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि आंसर-की के साथ रिस्पाॅन्स शीट भी जारी की गई है.

यह भी पढ़ें: IBPS PO Exam 2022: कितने पदों को भरा जाएगा, क्या है प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न, जानें सब कुछ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीट 2022 परीक्षा 18,72,343 यूजी मेडिकल उम्मीदवारों के लिए 17 जुलाई को आयोजित की गई थी. परीक्षा का आयोजन 498 शहरों (देश के बाहर के 14 शहरों को मिलाकर) में किया गया था.

एक और जरूरी बात आपको बता दें कि आप नीट आंसर-की पर आपत्तियां भी दर्ज करा सकते हैं. नीट की आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति सवाल 200 रुपये की फीस देनी होगी और ये फीस नाॅन रिफंडेबल होगी.

यह भी पढ़ें: DU Admission 2022: सितंबर में शुरू हो सकते हैं डीयू में एडमिशन, जानें जरूरी डाक्यूमेंट्स

कैसे डाउनलोड करें नीट यूजी आंसर-की

1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा.

2. इसके बाद आपको नीट आंसर-की 2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा. ये लिंक आपको होम पेज पर ही मिल जाएगा.

3. इसके बाद आप अपनी लॉगिन क्रैडेंशियल्स को डालकर सबमिट पर क्लिक कर दें.

4. अब आप आंसर-की को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

यह भी पढ़ें: JEE Advanced 2022 Result: जेईई एडवांस का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, ऐसे करें चेक

उम्मीदवारों के लिए एक और जरूरी बात बता दें कि अगर आप नीट यूजी 2022 आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं तो आपको 2 सितंबर 2022 से पहले ही आपत्ति दर्ज करानी होगी. आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. नीट रिजल्ट 2022 (NEET Result 2022) का इंतजार कर रहे छात्रों को बता दें कि नीट यूजी रिजल्ट 2022 अगले सप्ताह 7 सितंबर 2022 को रिलीज होगा.