इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड (IBPS PO Admit Card 2022) जारी कर दिए हैं. परीक्षा में बैठने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ibps.po मैनेजमेंट ट्रेनी प्रीलिम्स परीक्षा 15, 16 और 22 अक्टूबर 2022 को आयोजित होगी. इस भर्ती के माध्यम से बैंक पीओ के कुल 6432 पद भरे जाएंगे.

यह भी पढ़ें: CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई कब जारी करेगा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट? जानें

प्रीलिम्स एग्जाम के पैटर्न के बारे में जानें

इस परीक्षा में इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग के सवाल होंगे. इंग्लिश में 30 नंबर के 30 सवाल होंगे, जिन्हें आपको 20 मिनट में करना होगा. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड में 35 नंबर के 35 सवाल होंगे, इन्हें भी आपको 20 मिनट में ही करना पड़ेगा. रीजनिंग की बात करें तो इसमें भी 35 नंबर के 35 सवाल होंगे, जिन्हें आपको 20 मिनट में करना होगा. यानी आपके सामने 100 नंबर के 100 सवाल होंगे.

मेंस परीक्षा में आपको रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, जनरल/इकोनाॅमी/बैंकिंग अवेयरनेस, इंग्लिश और डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन से जुड़े सवालों का सामना करना पड़ेगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रीलिम्स में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही मेंस परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा. मेंस परीक्षा नवंबर 2022 में कराई जाएगी. मेंस में पास होने वाले उम्मीदवारों को तीसरे चरण इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: UP board 2023 exam date: यूपी बोर्ड परीक्षाएं मार्च में होंगी, देखें पूरा शेड्यूल

ऐसे डाउनलोड करें आईबीपीएस पीओ एडमिट कार्ड 2022

1. सबसे पहले आपको आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा.

2. इसके बाद आपको प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी XII के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया लिंक पर क्लिक करना होगा.

3. ‘सीआरपी-पीओ/एमटी-12वीं के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा काॅल लेटर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें’ लिंक को खोजें और क्लिक कर दें.

4. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.

5. इसके बाद आप पंजीकरण संख्या, रोल नंबर, पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करें.

यह भी पढ़ें: UP NEET PG Counselling 2022 Last Date: यूपी नीट पीजी काउंसलिंग च्‍वाइस फिलिंग जल्द करें, जानें तरीका

6. इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.

7. अब आप पीडीएफ फाइल के रूप में आईबीपीएस पीओ कॉल लेटर डाउनलोड करें.

8. आप भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट जरूर निकलवाकर रख लें.