CBSE Board Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) से अगले वर्ष कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है . वजह है कि सीबीएसई जल्द ही बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी करने वाला है. बोर्ड ने अगले वर्ष की कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थ‍ियों की लिस्ट एकत्र की है. मिली जानकारी के अनुसार, सीबीएसई डेट शीट नवंबर 2022 के लास्ट तक जारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें: UP board 2023 exam date: यूपी बोर्ड परीक्षाएं मार्च में होंगी, देखें पूरा शेड्यूल

सीबीएसई बोर्ड से अगले वर्ष क्लास 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र सीबीएसई 10वीं डेटशीट 2023 ( CBSE 10th datesheet 2023) और सीबीएसई 12वीं डेटशीट 2023 (CBSE 12th datesheet 2023) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: UP NEET PG Counselling 2022 Last Date: यूपी नीट पीजी काउंसलिंग च्‍वाइस फिलिंग जल्द करें, जानें तरीका

आजतक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट आमतौर पर एग्जाम शुरू होने से करीब 90 से 75 दिन पहले जारी की जाती है. पहले सीबीएसई ने 15 फरवरी, 2023 से कक्षा 10, 12 बोर्ड आयोजित करने की सूचना के बारे में जानकारी दी थी. लेकिन अभी तक इस बात की औपचारिक डेट का ऐलान नहीं हुआ है. बोर्ड के अधिकारियों ने बताया है कि जल्द ही परीक्षा की डेटशीट जारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें: UPSSSC PET Admit Card 2022 हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड

जो छात्र शैक्षणिक सत्र 2022-23 में परीक्षा में शामिल होंगे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर 10वीं और 12वीं के सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.

CBSE Sample Papers 2023 For class 10th, 12th: ऐसे डाउनलोड करें सीबीएसई सैंपल पेपर 2023

-सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in पर जाएं.

-इसके बाद होम पेज पर, अकादमिक वेबसाइट टैब पर क्लिक करें.

-नई खुली हुई विंडो में “वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए सैंपल पेपर पत्र” लिंक पर क्लिक करें.

-कक्षा 12वीं और कक्षा 10वीं के सैंपल पेपर के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

-वांछित विषय के लिए सीबीएसई सैंपल पेपर 2023 डाउनलोड करें.