UPMSP UP Board 10th, 12th Exam 2023:  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 10वीं और 12वीं के सरकारी स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए काम की खबर है. दरअसल, यूपी बोर्ड की ओर से 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. शैक्षणिक सत्र (Academic Session) 2023 के लिए बोर्ड परीक्षाएं (Board Exam) मार्च 2023 में आयोजित की जाएंगी. UPMSP ने एक अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है कि प्रायोगिक परीक्षाएं (Practical Exam) 16 फरवरी से 28 फरवरी, 2023 तक आयोजित की जाएंगी.

यह भी पढ़ें: क्या आपके बच्चे को भी लगता है Maths से डर? अपनाएं ये आसान तरीका दूर होगा टेंशन

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

जारी शेड्यूल के मुताबिक सभी कक्षाओं में कोर्स पूरा करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2023 है. इसके बाद जनवरी के तीसरे हफ्ते में प्री-बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू होंगी. कक्षा 10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 01 फरवरी से 15 फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी. इसके बाद 16 फरवरी से 28 फरवरी तक कॉपियों की जांच की जाएगी और कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षाओं के नंबर वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: UP NEET PG Counselling 2022 Last Date: यूपी नीट पीजी काउंसलिंग च्‍वाइस फिलिंग जल्द करें, जानें तरीका

इतने छात्र देंगे परीक्षा

इस साल यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 58 लाख 78 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने रेजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें हाई स्कूल के छात्रों की संख्या 31,28,318 है, जबकि इंटरमीडिएट के छात्रों की संख्या 27,50,130 है.

यह भी पढ़ें: KECT result 2022: KEA ने KCET रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया, यहां जानें सारी डिटेल्स

बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए छात्रों के प्रवेश पत्र नियत समय पर जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को अपने स्कूल से एडमिट कार्ड प्राप्त करना होगा. बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी की जाएगी.