CBSE 12th Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं टर्म 2 का रिजल्ट (Result) जारी कर दिया है, जिन छात्रों ने 12वीं की परीक्षा (Exam) दी थी वह अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इस बार CBSE ने कक्षा 12 के टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की है? जानें वजह

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत 12वीं की टर्म 1 और 2 में परीक्षाएं हुई थीं. इस पॉलिसी को लेकर छात्र अधिक असमंजस में रहे. उन्हें बोर्ड की ओर से एसेसमेंट पॉलिसी या मार्किंग (Marking Scheme of CBSE Class 12) स्कीम को लेकर कोई जानकारी नहीं थी.

यह भी पढ़ें: CBSE 12th Result: लड़कियों ने मारी बाजी, 92.71 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास

NEP लागू करना सही निर्णय रहा या गलत?

रिजल्ट के साथ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपना मार्किंग फार्मूला और उसे तैयार करने के अपने तरीके और कारणों के बारे में भी बताया है. यदि एनईपी के बाद आए नतीजे इस रिजल्ट की चर्चा करें तो पास प्रतिशत इस बार पिछले साल की तुलना में कम है. 2021 में 12वीं का 99.37 फीसदी था तो वहीं इस बार 92.71 प्रतिशत है. लेकिन इसके पीछे परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन न होने का मुख्य वहज मानी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: CBSE Class 12 Result: सीबीएसई 12वीं के छात्र ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

लेकिन 2020 से यदि तुलना की जाए तो इस बार का रिजल्ट अधिक बेहतर है. साल 2020 में पास प्रतिशत ओवरऑल 88.78 प्रतिशत था. तो वही, 2019 में पास प्रत‍िशत 83.40 था. टर्म एग्जाम लागू होने के बाद रिजल्ट में अधिक सुधार हुआ है. इस बार का रिजल्ट 92.71 प्रत‍िशत है, जोकि ऑफलाइन परीक्षाओं वाले सालों की तुलना में ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

इस तरह तैयार किया गया CBSE 12वीं का रिजल्ट

इस बार सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षा दो टर्म में कराई गई है. सीबीएसई ने रिजल्ट में टर्म वन और टर्म टू को अलग अलग पार्ट में बांटते हुए टर्म-1 की परीक्षा का प्रतिशत 30 और टर्म-2 की परीक्षा का प्रतिशत 70 वेटेज रखा है. इसी हिसाब से 12वीं के रिजल्ट को तैयार किया गया है. बोर्ड ने इसके अलावा प्रैक्टिकल के नंबर को दोनों टर्म में बराबर-बराबर बांटा गया है.