CBSE 12th Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं टर्म 2 का रिजल्ट (Result) जारी कर दिया है, जिन छात्रों ने 12वीं की परीक्षा (Exam) दी थी वह अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस वर्ष 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारते हुए लड़कों को पास फीसदी में पीछे कर दिया है.

यह भी पढ़ें: CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

इस बार 12वीं की परीक्षा में कुल 92.71 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं.  लड़कियों ने बोर्ड परीक्षा में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. 12वीं परीक्षा में 94.54 प्रतिशत छात्राएं और 91.25 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 98.93 प्रतिशत रहा है, वहीं केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 97.04 फीसदी रहा है.

यह भी पढ़ें: CBSE Class 12 Result: सीबीएसई 12वीं के छात्र ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, इस वर्ष टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की जाएगी. इस बार छात्रों को योग्यता प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे. ये योग्यता प्रमाण पत्र केवल 0.1 फीसदी छात्रों को दिए जाएंगे, जिन्होंने सबसे अधिक नंबर हासिल किए हैं.

यह भी पढ़ें: CBSE 12th Result: लड़कियों ने मारी बाजी, 92.71 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास

इस तरह तैयार किया गया CBSE 12वीं का रिजल्ट

इस बार सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षा दो टर्म में कराई गई है. सीबीएसई ने रिजल्ट में टर्म वन और टर्म टू को अलग अलग पार्ट में बांटते हुए टर्म-1 की परीक्षा का प्रतिशत 30 और टर्म-2 की परीक्षा का प्रतिशत 70 वेटेज रखा है. इसी हिसाब से 12वीं के रिजल्ट को तैयार किया गया है. बोर्ड ने इसके अलावा प्रैक्टिकल के नंबर को दोनों टर्म में बराबर-बराबर बांटा गया है.

यह भी पढ़ें: CBSE 10th result 2022 date and time: जानें सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट कब और कितने बजे जारी होगा

पास होने के लियें 33 फीसदी अंक हैं जरूरी

सीबीएसई की परीक्षा में पास होने के लिए ओवरऑल और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 फीसदी अंक होने चाहिए. अगर किसी छात्र के इतने अंक नहीं आते हैं तो वह री-वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकता है. इसके अलावा छात्रों के पास कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का विकल्प भी रहेगा. अगर कोई कंपार्टमेंट परीक्षा में भी 33 फीसदी अंक नहीं ला पाता हैं तो उसे फेल घोषित कर दिया जाएगा.