Tata Groups के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा देश के बड़े उद्योगपतियों में से एक हैं. वह अपने साधारण जीवन और उच्च विचार आदर्शों के लिए फेमस हैं. रतन टाटा 28 दिसंबर को अपना 84वां बर्थडे मना रहे हैं. रतन टाटा बहुत ही साधारण जीवन जीते हैं और उनकी विनम्रता के चर्चे तो पूरी दुनिया में मशहूर हैं. रतन टाटा का नाम भारत के सबसे बड़े दानदाताओं में शामिल हैं.साधारण तरीके से रहने के बाद भी रतन टाटा की कुछ चीजें काफी महंगी है और उन्हें इनका शौक भी है. इनकी कीमतें सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.

यह भी पढ़ें: ‘बसपन का प्यार’ फेम Sahdev Dirdo रोड एक्सीडेंट में हुए घायल, जानें कैसी है हालत?

 रतन टाटा की कुल संपत्ति कितनी है?

ई-इकॉनोमी की साल 2020 की एक रिपोर्ट के मुताबिक रतन टाटा दुनिया से सबसे अमीर लोगों में 198वें स्थान पर हैं. उनके पास लगभग 6 हजार करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. इसमें उनका घर, एक्सपेंसिव कारें और भी कई चीजें शामिल हैं. ऐसा बताया जाता है कि रतन टाटा अपनी कमाई का तीस प्रतिशत जरूरतमंदों को और अपने एनजीओ को दे देते हैं. रतन टाटा के पास क्या-क्या है वो आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक हम यहां बता रहे हैं.

1. मुंबई में रतन टाटा के पास एक लग्जरी घर है जो लगभग 14 हजार वर्ग फुट में फैला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आलीशान घर की कीमत लगभग 150 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें: BB 13 के कंटेस्टेंट असीम रियाज ने दिया शहनाज गिल को ताना? जानें क्या बोले एक्टर

2.रिपोर्ट के मुताबिक, रतन टाटा के पास डसॉल्ट फाल्कन 2000 नाम का एक प्राइवेट जेट है. बताया जाता है कि इसकी कीमत 224 करोड़ रुपये है और ऐसी भी खबरें हैं कि रतन टाटा एक ट्रेंड पायलट हैं जो कभी-कभी अपना प्लेन खुद उड़ाते हैं.

3. ऐसी खबरें हैं कि रतन टाटा को लग्जरी कारों का शौक है. उनके पास कार कलेक्शन में कई लग्जरी कारें हैं जिसमें विटेंज भी शामिल है. उनके पास टॉप स्पीड,कन्वर्टिबल,लाल फरारी और कैलीफोर्निया कारें भी हैं. इन सभी की कीमत लगभग 3.45 करोड़ रुपये बताई जाती है.

4. रतन टाटा के पास मासेराती क्वार्टोपोर्टे भी है जिसकी कीमत लगभग 2.11 करोड़ रुपये है. इसकी स्पीड 4.7 सेकेंड में 60 किमी प्रतिघंटा बताई जाती है और यह उनकी फेवरेट कारों में एक है.

यह भी पढ़ें: Kanpur Metro में क्या है खासियत, कितनी दूरी पर कितना किराया? यहां जाने सबकुछ