डोमिनोज पिज्जा (Domino’s Pizza) लवर के लिए एक बुरी खबर है. डोमिनोड पिज्जा इंडिया फ्रेंचाइजी अपने कुछ बिजनेस को फूड डिलीवरी ऐप जौमेटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) से जल्द ही हटा सकती है. आने वाले दिनों में हो सकता है इन दो फूड डिलीवरी ऐप पर यूजर्स डोमिनोज पिज्जा का ऑर्डर नहीं कर पाएंगे. बताया जा रहा है कि, दोनों ही ऐप पर बढ़े कमीशन की वजह से कंपनी ये फैसला ले सकती है.

यह भी पढ़ेंः Petrol Pump पर ये सुविधाएं मिलती हैं बिल्कुल मुफ्त, आपको पता होना है जरूरी

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, जोमैटो और स्विगी ने अपने कमीशन में अगर इजाफा करती है तो डोमिनोज इस ऐप से अपने प्रोडक्ट को हटा सकती है. इस बारे में खुलासा जुबिलेंट फूडवर्क्स JUBI.NS द्वारा किया गया था, जो भारत में डोमिनोज और डंकिन डोनट्स की चेन ऑपरेट करता है. जुबिलेंट भारत की सबसे बड़ी फूड सर्विस कंपनी है. इसके 1600 से अधिक रेस्तरां आउटलेट हैं.

यह भी पढ़ेंः दुनिया के 10 सबसे अमीर शख्स, देखें ताजा लिस्ट, गौतम अडानी चौथे नंबर पर

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, जुबिलेंट ने इस महीने बताया कि भारत में उसके कुल कारोबार का 26-27 फीसदी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से आया है. इसमें उसका अपना मोबाइल एप्लिकेशन और वेबसाइट भी शामिल है. कंपनी ने अपने 19 जुलाई के पत्र में CCI को संबोधित करते हुए कहा कि कमीशन दरों में वृद्धि के मामले में, जुबिलेंट अपने ज्यादा बिजनेस को ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म में इन-हाउस ऑर्डरिंग सिस्टम में ट्रांसफर करने पर विचार करेगा.

यह भी पढ़ेंः एक डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया की क्या कीमत है? जानकार चौंक जाएंगे

भारत में तेजी से फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म लोकप्रिय हो रहे हैं. इसका कारण है स्मार्टफोन के बढ़ते इस्तेमाल और डिस्काउंट. वहीं, जोमैटो और स्विगी पर देश के कई रेस्तरां ने गलत तरीके से बिजनेस करने का आरोप लगाया है.