Free Services At Petrol Pump: कई बार हम अपने जीवन में जानकारी के अभाव में
बहुत सारी सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं और कभी कभी तो हम अपना नुकसान भी कर
बैठते हैं. कई बार हमें पता ही नहीं होता है कि यह सेवा भी हमें मिलती है. तो ऐसी
ही आज हम बहुत काम की जानकारी आपके लिए लेकर आएं हैं. जिसके बारे में हम में से
बहुत सारे लोग नहीं जानते होंगे. जी हां, पेट्रोल पंप पर हम लोग अक्सर ही पेट्रोल(Petrol) या डीजल(Diesel) गाड़ी में डलवाने के लिए जाते हैं और डलवाकर पैसे देकर चले आते हैं. हां
कभी कभी हम फ्री की हवा(Free Air) डलवाकर, काफी खुश जरूर हो जाते हैं. इसके अलावा हमें वहां
मिलने वाली किसी फैसीलिटी के बारे में नहीं पता होता है. तो चलिए आज हम आपको बताने
वाले हैं पेट्रोल पंप पर मिलने वाली कुछ फ्री सर्विसेज(Free Services) के बारे में.

यह भी पढ़ें:Flight Booking: मात्र 100 रुपये में तय करें हवाई सफर! IRCTC दे रहा है मौका

फर्स्ट एड किट हेल्प

सड़क पर वाहन से दुर्घटना(Accident) होना आम बात है. अगर
कभी आपके सामने ऐसी स्थिति दिखती है, तो आप तुरंत पास के पेट्रोल पंप में संपर्क
कर सकते हैं और उनसे फर्स्ट एड किट(First Aid Kit) की मांग कर सकते हैं. जो कि आपको उपलब्ध कराई
जाएगी.

यह भी पढ़ें:WhatsApp Banking की सुविधा हुई शुरु, बैंक के चक्कर लगाए बिना होंगे सारे काम

क्वालिटी एंड क्वांटिटी टेस्ट

अगर कभी हमारे द्वारा लिए गए ईधन में हमें उसकी
क्वालिटी(Fuel Quality) या क्वांटिटी(Fuel Quantity) को लेकर कोई शंका होती है, तो हम उसके टेस्ट के लिए मांग कर
सकते हैं. यह निशुल्क किया जाएगा और संतुष्ट न होने की स्थिति में आप इसकी शिकायत
संबंधित ऑयल कंपनी से कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:Trai का ये फीचर कर देगा Truecaller की छुट्टी! कॉल आते ही दिख जाएगा Biodata

इमरजेंसी कॉल की सुविधा

कई बार हम ऐसी स्थिति में फंस जाते हैं कि
हमारा फोन स्विच ऑफ हो जाता है और संचार के सारे रास्ते ठप हो जाते हैं. तो ऐसी
स्थिति में फंस जाने पर आप निकटतम पेट्रोल पंप(Petrol Pump) पर जाकर उनसे फोन कॉल की मदद ले
सकते हैं.

यह भी पढ़ें:Android यूजर्स के लिए जारी हुआ Alert! ये ऐप्स बन सकते हैं आपके लिए खतरा

वॉशरूम का इस्तेमाल

कई बार वॉशरूम जाने को लेकर काफी परेशानी खड़ी
हो जाती है और हमें कोई जगह नहीं मिलती है. तो ऐसे में आप आसपास किसी पेट्रोल पंप
पर जाकर, वहां वॉशरूम की सर्विस का प्रयोग कर सकते हैं. किसी प्रकार की असुविधा(Washroom Service) होने पर आप संबंधित कंपनी को कम्प्लेन डाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें:Crorepati Scheme: मात्र 200 रुपये की रोजाना बचत, आपको बना सकती है करोड़पति!

पीने का पानी

कई बार सफर के दौरान पीने के पानी(Drinking Water) की काफी
दिक्कत होती है. लेकिन आपको बता दें कि हर पेट्रोल पंप पर पीने के लिए साफ पानी की
व्यवस्था करना अनिवार्य है. इसलिए आप यहां पर जाकर पीने का पानी पी सकते हैं व
किसी बोतल में भरकर ले भी जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:PayTm से लेकर Phonepe तक ले रहे हैं सुविधा शुल्क, ऐसे करें भुगतान होगी बचत

फ्री हवा सेवा

किसी भी पेट्रोल पंप पर जाकर फ्री सेवा लेने के
लिए पेट्रोल या डीजल लेने जैसा कोई अनिवार्य नियम नहीं है. वह बिल्कुल फ्री आपको
उपलब्ध कराई जाएगी. ऐसे में अगर कोई आपसे हवा के बदले पैसों की मांग करता है तो आप
उसकी शिकायत मैनेजमेंट से या फिर कंपनी से कर सकते हैं.