Gardening Tips/Business Idea: आज के समय में कई ऐसे पढ़े-लिखे लोग देखे जाते हैं जो नौकरी करने की बजाए खेती में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. हालांकि उनका फोकस ऑर्गेनिक फार्मिंग पर होता है जिनमें कुछ पैदावार ऐसी भी है जिनकी मदद से सिर्फ कुछ ही सालों में करोड़पति बना जा सकता है.

आम का बगीचा

आम के बगीचे का नाम सुनकर आपको भी हैरानी हुई होगी लेकिन आपको बता दें कि इसके बगीचे से आप करोड़पति बन सकते हैं. हालांकि हमारे देश में दो या चार व्यक्ति हैं जिन्होंने एक खास किस्म के आम की पैदावार में हाथ आजमाया है. बता दें कि यह आम का पौधा जापान का है. जिसे मियाजाकी कहा जाता है. इस आम को दुनिया भर के देशों में निर्यात करने से पहले इसके एक-एक फल की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जाता है. इस प्रक्रिया में कुछ चुनिंदा आमों की सुप्रीम क्वालिटी को देखते हुए उन्हें Eggs Of Sun का ब्रांडेड टैग दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: तुलसी के अलावा इस पौधे को माना जाता है घर के लिए शुभ, शनिवार को होती है इसकी पूजा

ऐसे बनेंगे करोड़पति

इस स्पेशल आम की खेती करना हर किसी के बस की बात नहीं होती. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2020 में मियाजाकी आम की कीमत 2.70 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जापान में उगने वाले इस खास आम को मध्य प्रदेश के एक किसान ने अपने बगीचे में तैयार किया है. जबलपुर शहर में इसकी शानदार पैदावार हो चुकी है. व्यक्ति को आम के पेड़ पर बौर लगने के साथ ही उसकी सिक्योरिटी पर भी लाखों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: भविष्य में होने वाली अनहोनी का संकेत देता है तुलसी का पौधा! बचने के उपाय भी जानें

बगीचे को ऐसे करें तैयार

आप भी इस स्पेशल आम की खेती को कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको अपने बाग में खास इंतजाम करने होंगे. बता दें कि इस किस्म के आम को उगाने के लिए आपको अधिक बारिश की आवश्यकता होती है. इसके अलावा इसकी पैदावार के लिए गर्मियों के सीजन में लंबे समय तक धूप की जरूरत भी होती है. मियाजाकी आम की गिनती दुनिया के सबसे महंगे फलों में होती है. फिलहाल इसकी पैदावार बांग्लादेश, इंडोनेशिया, फिलीपींस समेत गुने गिने-चुने देशों में ही होती है. आपको इसके पौधे को एक पूर्ण आकार के पेड़ में विकसित करने से पहले बहुत देखभाल करनी होगी.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 20 हजार में करें बोन्साई प्लांट की खेती, कमा लेंगे 3.5 लाख, जानिए कैसे?

कहां से हुई शुरुआत?

पहली बार साल 1984 में जापान के शहर मियाज़ाकी के आसपास इस आम की पैदावार शुरू हुई थी. वहां का मौसम गर्म रहने और लंबे समय तक धूप और पर्याप्त बारिश के कारण यह इलाका मियाजाकी आम की खेती के आदर्श के रूप में उभरा. इस आम का सीजन अप्रैल से अगस्त के आसपास तक माना जाता है.

अगर आपके मन में यह सवाल आ रहे हैं कि इसका पौधा आप कहां से प्राप्त कर सकते हैं और 1 एकड़ में कितनी उपज होगी. तो इन सब सवालों के जवाब के लिए आप एग्रीकल्चर एक्सपर्ट्स के साथ कृषि विभाग द्वारा सुझाए गए सरकारी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Gardening Tips: सर्दियों में अपने गार्डन में लगा सकते हैं ये 5 पौधे, खिला रहेगा आपका बगीचा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में मियाजाकी आम को उगाने वाला कपल एक दिन ट्रेन से चेन्नई जा रहा था उसी समय एक व्यक्ति ने उन्हें आम के दो पेड़ दिए. तब उन्होंने सोचा भी नहीं था कि यह इतना मशहूर आम है.

इस आम की पैदावार करने वाले शख्स के अनुसार, जब उन्हें यह पेड़ प्राप्त हुए तो उनसे कहा गया था कि इनका अपने बच्चों की तरह ध्यान रखना. उसके बाद मैंने पौधे को लगा दिया लेकिन मैं इसके रंग और बढ़ने की रफ्तार से हैरान था. यह मणिक रंग का था और इस आम का असली नाम हमें पता ही नहीं था लेकिन हमने इसका नाम दामिनी रख दिया. जब बाद में इस आम के बारे में पता लगाया तो असली नाम तो पता चल गया लेकिन आज भी यह हमारे लिए दामिनी ही है.

यह भी पढ़ें: गार्डन एरिया में टूथपेस्ट का इस्तेमाल कैसे और क्यों करते हैं? जानें आसान तरीका