हर वर्ष वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया को परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti 2023) मनाई जाती है. इस प्रकार साल 2023 में 22 अप्रैल को परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti 2023 Bank Holiday) मनाई जाएगी. आपको बता दें कि इस बार इसी दिन अक्षय तृतीया भी है. शास्त्रों के अनुसार, वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया को जगत के पालनहार भगवान विष्णु जी, परशुराम के रूप में पृथ्वी लोक पर अवतरित हुए थे. इसलिए इस तिथि को परशुराम जयंती (when is parshuram jayanti 2023) के रूप में मनाते हैं. गौरतलब है कि यह पर्व देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. ऐसे में बहुत सारे लोगों में इस दिन बैंक छुट्टी को लेकर संशय की स्तिथि बनी रहती है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस दिन बैंक में छुट्टी होगी की नहीं.

यह भी पढ़ेंः Tuesday Puja Tips: मंगलवार की पूजा में इन 5 मंत्रों का करें जाप, आप पर होगी साक्षात् हनुमान जी की कृपा!

परशुराम जयंती के दिन बैंक खुले रहेंगे या बंद?

आपको बता दें कि सनातन धर्म में परशुराम जयंती का विशेष महत्व है. ऐसे में लोगों का बैंक छुट्टी के मामले में संशय की स्तिथि में रहना लाज़मी है. जैसा की हमने बताया कि भारत में परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti 2023 Bank Holiday) का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन जगह जगह पर धार्मिक आयोजनों के साथ साथ शोभायात्राएं निकाली जाती हैं. ऐसे में इस पर्व के मौके पर कई जगहों पर सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में छुट्टी भी देखने को मिलती है. इसी क्रम में अधिकतर जगहों पर परशुराम जयंती  ( Parshuram Jayanti 2023 Bank Holiday) के दिन बैंक में भी छुट्टी रहती है. इस बार परशुराम जयंती 22 अप्रैल को मनाई जाएगी, तो ऐसे में 22 अप्रैल को बैंक भी बंद रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ेंः Vastu Tips For Money: खूब मेहनत के बाद भी नहीं आ रहा पैसा, तो तुरंत अपनाएं ये अचूक उपाय

बैंक में छुट्टी होने पर क्या करना चाहिए?

जैसा की हम सभी जानते हैं कि परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti 2023 Bank Holiday) एक महत्वपूर्ण त्योहार है. ऐसे में परशुराम जयंती के दिन यानी की 22 अप्रैल को बैंक बंद रहने वाला हैं, इस दौरान अगर आपको पैसों की जरूरत पड़ जाती है. तो आप बैंक एटीएम (Bank ATM) का इस्तेमाल कर सकते है. इसके अलावा एक खाते से दूसरे खाते में अपना पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) या नेट बैंकिंग (Net Banking) का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) के लिए यूपीआई (UPI) का भी यूज कर सकते हैं. ताकि बैंक बंद होने से आपको किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.