UPI पेमेंट को लेकर कहा जा रहा था कि 1 जनवरी से ट्रांजैक्शन पर चार्ज देना होगा. लेकिन अब इस खबर को गलत कहा गया है. इस बारे में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने शुक्रवार को कहा है कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के माध्यम से पैसे भेजना या प्राप्त करना मुफ्त बना रहेगा.

यानी देश में 1 जनवरी से UPI ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगने जा रहा है. NPCI ने कहा है कि ट्रांजैक्शन पर चार्ज की खबर गलत हैं.

NPCI ने सभी ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वह गलत जानकारियों का शिकार न हो. ग्राहकों से यूपीआई ट्रांजैक्शन के पैसे नहीं लिए जाएंगे.

एनपीसीआई ने एक बयान में कहा कि एक जनवरी, 2021 से यूपीआई के जरिये पैसा भेजने या प्राप्त करने पर शुल्क लगाये जाने की रिपोर्ट गलत है. फिलहाल, यूपीआई के जरिये लेन-देन पर कोई शुल्क नहीं लगता.

एनपीसीआई सुगम और निरंतर यूपीआई लेनदेन की व्यवस्था जारी रखेगी.

वर्ष 2008 में गठित एनपीसीआई भारत में खुदरा भुगतान और निपटान प्रणाली के लिये विभिन्न संस्थानों को सुविधा देने वाला संगठन है.

बता दें, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) यूजर्स को पैसे ट्रांसफर, बिजली, मोबाइल फोन, ब्रॉडबैंड आदि के बिल का भुगतान करने की सुविधा देता है.

(इनपुट पीटीआई से भी)