May Month 2023 Bank Holidays: साल 2023 के मई महीने की शुरुआत हो गई है. हर महीने की तरह इस महीने भी बैंकों में छुट्टियां देखने को मिलेंगी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से मई 2023 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays In May 2023) की लिस्ट जारी कर दी गई है. यह लिस्ट राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों के अवकाश की है. वहीं, कुछ राज्यों में अलग-अलग त्योहारों पर भी बैंक में बंदी देखने को मिलती है. आरबीआई की ऑफिशियल बेवसाइट के मुताबिक, मई महीने में अलग-अलग राज्यों में 12 दिन बैंक बंद (Bank Closed) रहने वाले हैं. ऐसे में अगर आप बैंकिंग से जुड़े किसी काम से बैंक जाने के लिए निकलें तो पहले यह चेक कर लें कि कहीं बैंक बंद तो नहीं है. वरना आपको व्यर्थ की दौड़भाग करनी पड़ सकती है.

यह भी पढ़ें: Bank of India ने ग्राहकों को दिया 118 रुपये का झटका, ATM यूजर्स जान लें

मई 2023 में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां –

7 मई 2023: रविवार के चलते देशभर में बैंको बंद रहेंगे.

13 मई 2023: महीने के दूसरे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

14 मई 2023: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

21 मई 2023: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

27 मई 2023: महीने के चौथे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

28 मई 2023: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: बैंक क्यों बढ़ा रही है Fixed Deposit पर Interest Rate

इन छुट्टियों के अलावा भी अलग-अलग त्योहारों के मौके पर देश में राज्य स्तर पर भी कई दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे. तो चलिए एक नजर उन तारीखों पर भी डालते हैं –

1 मई 2023: महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस के अवसर पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे.

5 मई 2023: बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

9 मई 2023: रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.

16 मई 2023:सिक्किम दिवस के अवसर पर सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.

22 मई 2023: महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर शिमला में बैंक बंद रहेंगे.

24 मई 2023: काजी काजी नजरुल इस्लाम की जयंती के अवसर पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: May Rules Change: 1 मई से ATM चार्ज से लेकर GST और LPG तक के नए नियम हो गए हैं लागू

ऑनलाइन निपटा लें कामकाज

आपको बता दें कि अगर आपको बैंक में छुट्टी होने वाले दिन ही पैसों की जरूरत पड़ जाती है. तो आप बैंक एटीएम (Bank ATM) का इस्तेमाल कर सकते है. इसके अलावा एक खाते से दूसरे खाते में अपना पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) या नेट बैंकिंग (Net Banking) का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) के लिए यूपीआई (UPI) की भी मदद भी ले सकते है. इस तरह से छुट्टी होने के बावजूद भी आपको कोई दिक्कत महसूस नहीं होगी.