देश में रिलायंस जियो (Reliance Jio) मोबाइल टेलीफोन, ब्रॉडबैण्ड सेवाएँ तथा डिजिटल सेवाएँ प्रदान करने वाली सबसे बड़ी कम्पनी है.जियो समय समय पर अपने ग्राहकों के लिए शानदार प्लान लाती रहती है. इस कंपनी के भारत में सबसे अधिक यूजर्स हैं. रिलायंस जियो के कई अधिक प्लान है. यह कंपनी ग्राहकों के लिए कई बार ऐसे प्लान जारी करती है. जिन्हें एक बार रिचार्ज करवा कर साल भर के लिए रिचार्ज से राहत पा सकते हैं. ऐसे कौन से प्लान है. जो साल भर की वैधता देते हैं. Jio के इन प्लान में यूजर्स को 1,095GB तक इंटरनेट दिया जाता है. इसके अलावा प्लान में फ्री वॉयस कॉलिंग से लेकर कई अन्य फायदे उपलब्ध होते है. हम आपको बताएंगे इन प्लान के बारे में विस्तार से.

यह भी पढ़ें: Jio का जबरदस्त प्लान, मिलेगा 200 जीबी तक रोलओवर डेटा और फ्री कॉलिंग के साथ OTT सब्सक्रिप्शन

रिलायंस जियो का 2879 रुपये वाला प्लान:

सबसे पहले हम चर्चा करेंगे 2879 वाले प्लान के बारे में. इस प्लान में प्रतिदिन 2जीबी डाटा दिया जाता है. जिसके हिसाब से प्लान में कुल 730GB डाटा दिया जाता है। यह प्लान पूरे एक साल के लिए होता है. जानकारी के लिए बता दें कि इस प्लान में महीने का खर्च 239.9 रुपये बैठ सकता है. खास बात यह है कि इसमें वॉयस कॉलिंग के लिए सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग कर सकते है.इसके अलावा प्लान में प्रतिदिन 100 SMS दिए जाते हैं. इसमें अन्य फायदों के लिए प्लान में JioSecurity, JioCloud, JioCinema और JioTV का मुफ्त में सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. साथ ही खासियत यह है कि 730GB डाटा और महीने का खर्च 240 रुपये.

यह भी पढ़ें: New Sim Card Rules : सिम कार्ड को लेकर बदल गए नियम, जानिए ग्राहकों पर क्या पड़ेगा असर

रिलायंस जियो का 3119 रुपये वाला प्लान:

रिलायंस जियो का दूसरे नंबर के प्लान के बारे में बात करे तो यह प्लान 3119 रुपये का होता है. इस प्लान की वैधता एक साल की होती है. रोजाना 2GB डाटा दिया जाता है. इसके अलावा इस प्लान में 10GB एक्स्ट्रा डाटा भी दिया जाता है.जिसके हिसाब से इस प्लान में कुल 740GB डाटा बैठता है. कुल कीमत से वैधता की बात की जाये तो हरेक महीने का खर्च 259.9 रुपये बैठता है.इसमें डेली 100 SMS मुफ्त दिए जाते हैं. इसके अलावा प्रति माह मुफ्त वॉयस कॉलिंग दी जाती है.ओटीटी बेनिफिट्स की चर्चा की जाये तो इस प्लान में 1 साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.इस प्लान में कई फायदों के तौर पर JioCloud, JioSecurity, JioTV और JioCinema ऐप्स का मुफ्त एक्सेस मिलता है। प्लान की खासियत 740GB डाटा, Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन और प्रति माह का खर्च 260 रुपये.

यह भी पढ़ें: Bank of Baroda खाताधारकों को दे रहा है 25 लाख रुपये, जानें कौन उठा सकता है लाभ

रिलायंस जियो का 2,999 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो के तीसरे प्लान की बात की जाये तो यह 2,999 रुपये का रिचार्ज होता है. इसकी वैधता एक साल के लिए होती है. इस प्लान में रोजाना 2.5GB डाटा उपलब्ध होता है.प्लान में कुल 912.5GB डाटा बैठता है.अगर हरेक महीने के हिसाब से खर्च देखा जाये तो तो 249.9 रुपये रहता है. इसके अलावा इस प्लान में फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है.इस प्लान में प्रति दिन 100 SMS मिलते हैं.बात दें कि इस प्लान में और बाकि लाभ के मामले में जियो के इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन प्रदान किया जाता है. प्लान की खासियत 912.5GB डाटा और हर महीने का खर्च 250 रुपये.

रिलायंस जियो का 4199 रुपये वाला प्लान:

अब हम आपको बतांएगे कि रिलायंस जियो लास्ट वाले प्लान के बारे में। यह प्लान 4199 रुपये का होता है। इसमें हर दिन 3GB डाटा मिलता है। इस प्लान की वैधता एक साल के लिए होती है। खास बात यह है कि इसमें 1095GB डाटा प्रदान किया जाता है। प्रति माह के हिसाब से देखा जाये तो प्लान का खर्च करीब 349.9 रुपये होता है। इसके अलावा प्लान में फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है और रोजाना 100 SMS मिलते हैं। अन्य फायदों की चर्चा की जाये तो प्लान में JioCinema, JioSecurity, JioTV और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। प्लान की खासियत 1095GB डाटा और प्रति माह का खर्च 350 रुपये.

यह भी पढ़ें: UMANG App के जरिये इस तरीके से घर बैठे निकाल सकते हैं PF का पैसा, पढ़िए पूरा प्रोसेस