कोरोना महामारी के कारण समाज के कई लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. इस को देखते हुए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) राशि से पैसे निकालना आसान बनाने के लिए, ईपीएफओ ने कुछ प्रावधान किए हैं जो किसी स्मार्टफोन का प्रयोग करके भी पैसे निकालने की अनुमति देता हैं. ईपीएफओ सेवा का मुख्य उद्देश्य सेवानिवृत्ति के लिए वित्तीय सुरक्षा और बचत प्रदान करना है.
यह भी पढ़ें: New Sim Card Rules : सिम कार्ड को लेकर बदल गए नियम, जानिए ग्राहकों पर क्या पड़ेगा असर
UMANG App कई कामों में लोगों की हेल्प करता है
आर्थिक बोझ को कम करने के लिए आप अपने पीएफ खाते में एक निश्चित राशि को अपने घर बैठे आराम से जरूरत पड़ने पर निकाल सकते हैं.आप उमंग ऐप के जरिये निश्चित राशि को आसानीपूर्वक निकाल सकते हैं. उमंग ऐप ने लोगों के कई कामों को सरल बना दिया है. इस ऐप के द्वारा पीएफ बैलेंस की जांच करने से लेकर UAN नंबर एक्टिवेट करने तक, कई कामों में यह लोगों की हेल्प करता है.
यह भी पढ़ें: Go First एयरलाइन का Republic Day Offer, 926 रुपये में करें हवाई यात्रा
हम आपको अब बताएंगे कि किस तरीके से आप अपने मोबाइल से उमंग ऐप के जरिये पीएफ से एडवांस पैसा निकाल सकते हैं. यहां पढ़िए पूरा प्रोसेस.
इस तरीके से निकालें UMANG ऐप से पैसे
–Android स्मार्टफोन यूजर ऐप को Google Play Store पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
–इसके बाद उमंग ऐप में लॉगिन करें.
ऐप ओपन करने के बाद सर्च मेन्यू में जाकर EPFO सर्च करें.
–ड्रॉप-डाउन मेनू से, ‘Raise Claim’ विकल्प चुनें.
–पेज पर अपना ईपीएफओ यूएएन नंबर दर्ज करें.
–इसके बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करने के लिए वन-टाइम पासवर्ड प्राप्त करने के लिए ‘Get OTP’ पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: Bank of Baroda खाताधारकों को दे रहा है 25 लाख रुपये, जानें कौन उठा सकता है लाभ
–इसके बाद,आप जिस प्रकार की निकासी चाहते हैं उसे चुनें और सबमिट पर क्लिक करें.
–फिर आपको एक नंबर दिया जाएगा, जिससे आप अपनी पेमेंट की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि उमंग ऐप के द्वारा PF पैसे निकालने के लिए आपको कई मानदंडो को पूरा करना होगा. इसके अलावा आपका फोन नंबर भी आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए. इसके अलावा आधार UMANG App से लिंक हो. इसके बाद ही आप UMANG ऐप के जरिए PF का पैसा निकाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: PNB के बाद Bank of Baroda लाया सस्ते घरों की स्कीम, मत गंवाइए मौका, जान लें कैसे करना है आवेदन