भारतीय रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्था की जा रही है. आम यात्रियों की सुविधाओं को देखकर ट्रेनों की अंदरूनी संरचना में बदलाव करने का विचार बनाया गया है. उत्तर रेलवे ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि अलग-अलग एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों के कोच बदले जा रहे हैं. जोन की ओर से अपनी कुछ लंबी दूरी की यात्री ट्रेनों के कोट बदलने का फैसला हुआ है और इसके बाद ट्रेनों को नए शामिल किए गए सस्ते एसी-3 टियर इकोनॉमी कोच भी मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: IRCTC के इस तरीके से सीनियर सिटीजंस को मिलेगी राहत, जानें कैसे?

उत्तरी रेलवे ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘रेल यात्रियों की सूचना के लिए यह अधिसूचित किया जाता है कि रेलवे ने संशोधित संरचना के साथ निम्नलिखित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.’

इन ट्रेनों में कोच बदले जाएंगे

टनकपुर-दिल्ली, टनकपुर एक्सप्रेस स्पेशल

गोरखपुर-कोचुवेली, गोरखपुर एक्सप्रेस

गोरखपुर-सिकंदराबाद, गोरखपुर एक्सप्रेस

गोरखपुर-यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस

लोकमान्य तिलक-लखनऊ, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

लोकमान्य तिलक- हरिद्वार, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

लोकमान्य तिलक- गोरखपुर, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस स्पेशल

लोकमान्य तिलक-वाराणसी, लोकमान्य तिलक स्पेशल

लोकमान्य तिलक-सुल्तानपुर, लोकमान्य तिलक स्पेशल

लोकमान्य तिलक-गोरखपुर, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस स्पेशल

लोकमान्य तिलक-छपरा, लोकमान्य तिलक एक्प्रेस स्पेशल स्पेशल

लोकमान्य तिलक-फैजाबाद, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस स्पेशल

लोकमान्य तिलक-गोरखपुर, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस स्पेशल

यह भी पढ़ें: दुनिया के वो 5 देश जहां रात नहीं होती!

थर्ड एसी का कोच होगा सस्ता?

ट्रेनों में नए एसी कोच लगाए जा रहे हैं जिसमें ज्यादा जगह होगी. इसके बाद पारंपरिक एसी थ्री-टियर कोच में 72 की जगह 83 यात्रियों के लिए सीट होगी.वहीं किराया सामान्य एसी थ्री टियर कोच से सस्ता रहेगा. इसे खासतौर पर डिजाइन किया गया है जिसमें यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. इसमें मोबाइल फोन रखने की जगह, दिव्यांगों के लिए उचित व्यवस्था, पर्सनलाइज्ड रीडिंग लाइट, एसी वेंट्स के साथ ही मोबाइल चार्जिंग प्वांट्स सहित चीजें हैं.

यह भी पढ़ेंः ट्रेन के सफर में रेलवे स्टेशन पर समंदर तल की ऊंचाई का क्या महत्व है? जानें वजह