अगर आप रेलवे में सरकारी नौकरी (Government Job) ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 21 पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है. नोटिस में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कहा है कि SECR स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्ती अभ्यर्थियों की भर्ती करेगा. इस भर्ती में कुल 21 खाली पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक 19 फरवरी 2022 से 5 मार्च 2022 तक मौजूद रहेगा. इच्छुक उम्मीदवार बिना देर किए आवेदन करें.

यह भी पढ़ें: RBI के असिस्टेंट पदो पर आवेदन शुरू, उम्मीदवारों को देना होगा 450 रुपये

एसईसीआर रिक्त विवरण

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे इस भर्ती के माध्यम से ग्रुप सी में 21 रिक्त पदों को भरेगा.

एसईसीआर पात्रता मानदंड

उम्मीदवारों को किसी भी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय और इंट्रा नेशनल स्पोर्ट्स इवेंट में सम्मानित किया जाना चाहिए. इसके अलावा अधिक जानकारी विस्तृत अधिसूचना जारी होने के बाद ही पता चल सकेगी.

यह भी पढ़ें: RBI में बंपर भर्ती, जानें चयन प्रक्रिया और कैसे करें आवेदन

एसईसीआर वेतन के बारे में जानें

खेल कोटे के तहत एसईसीआर में ग्रुप सी पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 5200 रुपये से 20,200 रुपये प्रति माह मिलेगा.

एसईसीआर चयन प्रक्रिया के बारे में जानें

आमतौर पर रेलवे स्पोर्ट्स कोटा भर्ती चयन प्रक्रिया में स्पोर्ट्स रिकॉर्ड के आधार पर स्पोर्ट्स ट्रेल, मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है.

यह भी पढ़ें: कई बार इंटरव्यू में फेल हुई इस लड़की ने पाई Google में 1 करोड़ की नौकरी, जानें कैसे?

एसईसीआर के लिए इस प्रकार करें आवेदन

1. आवेदन के लिए आपको एसईसीआर की आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा.

2. इसके बाद भर्ती पृष्ठ पर जाएं और आवेदन लिंक ढूंढे.

3. अब आप आवेदन भरें और आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें.

4. आवेदन पत्र जमा करें.

यह भी पढ़ें: India Post Delhi Recruitment 2022: बिना परीक्षा 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन