रिजर्व बैक (RBI) ने हाल ही में विभिन्न कार्यालयों में सहायक के 950 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की थी. आरबीआइ द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं.2ए/2021-22) के अनुसार सहायक के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु उम्मीदवारों का चयन करने के लिए सहायक-2021 भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है. इसके लिए आवेदन अब शुरू हो गया है. 17 फरवरी 2022 से आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर आवेदन शुरू कर दिए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः India Post Delhi Recruitment 2022: बिना परीक्षा 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने देश भर में स्थित विभिन्न कार्यालयों सहायक के कुल 950 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदकों को इसके लिए 450 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. आवेदन करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 10157 कंप्यूटर शिक्षक पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के लिए जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंको के साथ स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हो और उनकी आयु 1 फरवरी 2022 को 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक न हो. इसका अर्थ है कि उम्मीदवार का जन्म 2 फरवरी 1994 से पहले और 1 फरवरी 2002 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः RBI Recruitment: रिजर्व बैंक में SO पद पर निकली है भर्ती, जल्दी करें आवेदन

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आरबीआइ भर्ती पोर्टल पर विजिट करने के बाद 17 फरवरी तारीख के साथ दिए गए सम्बन्धित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें और फिर नये पेज पर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करके आवेदन पेज पर जाएं. इसके बाद उम्मीदवारों को पहले न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर आवंटित पंजीकरण संख्या व पासवर्ड के माध्यम से उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः CISF Recruitment: 12वीं पास के लिए 1149 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन की आखिरी तारीख