एक दौर था जब लोग पढ़ने के बाद पैसा कमाने की सोचते थे लेकिन अब चीजें बदल रही हैं. अब बहुत से यूथ सोचते हैं कि पढ़ाई के साथ अगर पार्ट टाइम जॉब (Part Time Job) कर ली जाए तो वे अपना खर्चा खुद उठा सकते हैं. ये एक अच्छी सोच है क्योंकि जिसकी ऐसी सोच होती है वे बहुत आगे तक जाते हैं और अपना भविष्य खुद की सिक्योर कर लेते हैं. अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रहे हैं तो आपको पैसा कमाने के लिए डिग्री मिलने का इंतजार करने की जरूरत नहीं है बल्कि कुछ घंटे काम करके पैसे कमाएं और अपनी पढ़ाई भी पूरी करें.

यह भी पढ़ें: YouTube पर बिना कुछ किए कैसे कमा सकते हैं हजारों रुपये? बस अपना लें ये तरीका

पढ़ाई के साथ कैसे करें कमाई?

पढ़ाई के साथ अगर आप काम करके कुछ पैसे कमाना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसी जॉब्स बता रहे हैं जिन्हें आप पढ़ाई के दौरान कर सकते हैं.

प्रोडक्स रिसेलिंग (Product Reselling)

निर्माताओं या थोक विक्रेताओं से कम कीमत पर उत्पाद खरीदकर, उसे इंटरनेट के माध्यम से या ट्रेडिशनली, डायरेक्ट चैनलों के माध्यम से अधिक कीमतों पर फिर से बेच यानी रिसेल कर सकते हैं. कई कंपनियां अपने उत्पादों को बेचने के लिए लोगों की तलाश करते हैं तो उस तौर पर भी आप काम कर सकते हैं. इसमें आप खुद का काम भी शुरू कर सकते हैं या फिर जॉब भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Indian Railway Jobs: भारतीय रेलवे ने निकाली भर्तियां, ये लोग कर सकते हैं आवेदन

ब्लॉगिंग (Blogging)

ब्लॉग शुरू करके कम इनवेस्मेंट में भी आप इसे शुरू कर सकते हैं. अगर आपके पास लिखने का हुनर है और लिखने के लिए दिलचस्प विषय है तो आप कुछ पैसे लगाकर ब्लॉग पर विज्ञापनों को होस्ट करके बिजनेस शुरू कीजिए. आप पेड रिव्यू या एडवरटोरियल लिखना शुरू कर सकते हैं, हालांकि शुरुआती समय में इसमें पैसा नहीं है लेकिन अगर इसपर मेहनत करते हैं तो एक अच्छा भविष्य इसमें तय है.

रिफ्युज रिमूवल (Refugee Removal)

बहुत सी कंपनियां ऐसी होती हैं जो अपनी संपत्तियों से कचरा हटाने के लिए लोगों को हायर करती है. अगर आपके पास कुछ सस्ते उपकरण और एक पुराना ट्रक खरीदने के पैसे हैं तो आप स्थानीय कंपनियों से संपर्क करके अपनी सेवा के लिए प्रति घंटा चार्ज करके यहां से कमा सकते हैं. आप एकत्रित कचरे को रिसाइकल करके भी अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं.

मगर ध्यान रहे कि कचरा हटाने और कचरा प्रबंधन सरकार द्वारा नियंत्रित किया जाता है और अगर आप अपने छोटे बिजनेस के लिए सीरियस हैं और इस विकल्प को चाहते हैं तो किसी वकील से मिलकर इसकी कानूनी प्रक्रिया जरूर जान लें.

यह भी पढ़ें: RBI के असिस्टेंट पदो पर आवेदन शुरू, उम्मीदवारों को देना होगा 450 रुपये

फ्रीलांसिंग (Freelancing)

आज के समय में बहुत से लोग ऑनलाइन ऐसे लोगों को ढूंढते हैं जो फ्रीलांसर के तौर पर ब्लॉगर, राइटर, वेब डिजाइन, सोशल मीडिया मैनेजर, कॉपी राइटिंग, टेलीकॉलर, ग्राफिक डिजाइनर जैसे कामों के लिए लोगों को ढूंढते हैं. किसी भी वेबसाइट से जुड़कर आप फ्रीलांस के तौर पर काम कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं. अगर आप इस काम में माहिर हो जाते हैं तो डिग्री खत्म होने तक आप इन कामों में अपने भविष्य को भी संवार सकते हैं.

क्रिएटिविटी का हुनर दिखाएं

अगर आप क्रिएटिव हैं और आपके अंदर आभूषण, कलाकृति, कपड़े या दूसरा कोई खास हुनर है तो उसे बनाकर आप ऑनलाइन उसे बेच सकते हैं. इससे आपके ग्राहकों का नेटवर्क बनेगा और पढ़ाई पूरी करने के बाद आप उसे अपना प्रोफेशन भी बना सकते हैं. यह एक अच्छा मौका होता है खुद का ब्रांड बनाने का और यह आपके भविष्य के लिए यह अहम हो सकता है.

यह भी पढ़ें: कई बार इंटरव्यू में फेल हुई इस लड़की ने पाई Google में 1 करोड़ की नौकरी, जानें कैसे?