आज के समय में लोग यूट्यूब (YouTube) पर अपना चैनल खोलकर अलग-अलग कंटेंट पर वीडियो बनाकर लोगों से शेयर करते हैं. यूट्यूब जब चैनल को मोनेटाइज कर देता है तो आपकी कमाई शुरू होने लगती है. मगर ये व्यूज और सबस्क्राइबर्स की एक तय लिमिट के पूरा होने पर ही आता है. इसके अलावा अब यूट्यूब शॉर्ट्स (YouTube Shorts) भी अच्छा चल गया है जिसमें कुछ सेकेंड का वीडियो बनाइए और अगर आपके सबस्क्राइबर्स ज्यादा हैं तो शॉर्ट्स वीडियो से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: घर बैठे आप भी कमा सकते हैं 50 हजार से 1 लाख रुपये तक, बस स्मार्टफोन से करें ये दो काम

यूट्यूब शॉर्ट्स से कैसे करें कमाई?

1. ब्रांड कनेक्ट: यह यूट्यूब का प्लेटफॉर्म है, पहले जिसे फेम बीट के नाम से जाना जाता था जिसे ब्रांड कनेक्ट में बदल दिया गया है. इसमें यूट्यूब के क्रिएटर्स को ब्रांड की प्रमोशन मिलती थी. फेमबिट पर फॉर्म फिल करना होता है जहां से स्पॉन्सरशिप मिल जाती है. फिर उस ब्रांड से जुड़ा वीडियो बनाइए और ब्रांड कनेक्ट आपको उसका पैसा देता है. ये सुविधा अभी तक भारत में नहीं थी लेकिन जल्द ही ये भारत में लॉन्च होने वाला है.

यह भी पढ़ें: Google Map से आप भी कर सकते हैं भारी कमाई, बस जान लें कैसे?

2. सुपरचैट: आपके यूट्यूब चैनल के स्टूडियो वाले सैक्शन में मिल जाएगा. अगर आपके पास सबस्क्राइबर ज्यादा हैं तो सुपरचैट के जरिए आप अपने सबस्क्राइबर्स से बात कर सकते हैं और लाइव चैट में हाइलाइट होने के लिए आप किसी भी दर्शक सुपर चैट की सुविधा खरीद सकते हैं जिसके बाद फीड में उनके एनिमेटेड इमेज दिखते हैं.इसमें पैसा आपके पास आता है और ये बहुत ही आसान तरीका होता है.

यह भी पढ़ें: YouTube पर बिना कुछ किए कैसे कमा सकते हैं हजारों रुपये? बस अपना लें ये तरीका

3. शॉपिंग: अलग-अलग ब्रांड यूट्यूब से कनेक्ट करके अपने ब्रांड्स को ज्यादा सबस्क्राइबर्स के चैनल पर दिखाना चाहते हैं. इसमें यूट्यूब थर्ड पार्टी के तौर पर काम करता है और उस ब्रांड से पैसा लेकर खुद भी कमीशन लेता है और उस चैनल को भी देता है जिसके वीडियोज के दौरान ब्रांड्स का विज्ञापन आता है. या अगर कोई सीधा आपसे संपर्क करता है तो आप वीडियो के बीच में या अंत में उस ब्रांड को प्रमोट कर सकते हैं जिससे आपको सीधा पैसा मिल जाता है.

यह भी पढ़ें: Google Pay पर अब आप ले सकते हैं 1 लाख रुपये तक का लोन, जान लें नियम व शर्तें