आज के समय में हर किसी को जब पैसों की जरूरत होती है तब उनके मन में लोन लेने का ख्याल आता है. इंटरनेट पर कई ऐसे एप्लीकेशन हैं जहां पर इंस्टेंट लोन (Instant Loan) मिल जाता है. मगर कई बार लोग फ्रॉड लोगों के चक्कर में पड़ जाते हैं लेकिन हम यहां Goggle Pay के भरोसेमंद एप्लीकेशन की बात कर रहे हैं. कई बार आपको आकस्मिक पैसों की जरूरत होती है और बैंकों के ऊंची दरों वाले पर्सनल लोन को लेना भारी पर जाता है. इसके लिए आप गूगल पे से लोन ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: YouTube पर बिना कुछ किए कैसे कमा सकते हैं हजारों रुपये? बस अपना लें ये तरीका

कैसे ले सकते हैं Google Pay से लोन?

गूगल पे में एक नया तरीका आया है जिसके जरिए आपको 1 लाख रुपये का इंस्टेंट लोन मिल सकता है. दरअसल, गूगल पे ने डीएमआई फाइनेंस लिमिटेड (DMI Finance Limited)के साथ हाथ मिलाया है. इस साझेदारी में दोनों कंपनियों ने मिलकर डिजिटल पर्सनल लोन की पेशकश की है. मगर इसके नियम व शर्तें पहले आपको पढ़ लेने चाहिए.

1. गूगल पे के जरिए 1 लाख रुपये का डिजिटल पर्सनल लोन आपको मिल सकता है जिसे आप 36 महीने या 3 साल की किश्तों में लौटा सकते हैं.

2. डीएमआई फाइनेंस लिमिटेड के साथ पार्टनलशिप के अंतर्गत ये सुविधा देश के 15 हजार पिन कोड्स पर उपलब्ध हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Indian Railway Jobs: भारतीय रेलवे ने निकाली भर्तियां, ये लोग कर सकते हैं आवेदन

3. इस लोन को लेने के लिए आपको गूगल पे के कम से कम एक साल पुराने कस्टमर होने चाहिए. नए अकाउंट पर यह सुविधा फिलहाल नहीं है.

4. गूगल पे के 1 साल पुराने कस्टमर के क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर यह लोन दिया जाएगा. हर किसी को यह लोन नहीं मिल सकता है, क्योंकि इसके लिए क्रेडिट हिस्ट्री होना जरूरी है.

5. डीएमआई फाइनेंस लिमिटेड की तरफ से प्री-क्वालिफाइड एलिजिबल यूजर्स ये लोन ले सकते हैं और गूगल पे की ओर से ये पेशकश होगी.

6. अगर प्री-अप्रूव्ड कस्टमर्स हैं तो ग्राहक को लोन की ऐप रियल टाइम में प्रोसेस हो जाएगी.

7. जिसके कुछ समय बाद ही आपके खाते में 1 लाख रुपये का लोन आ जाएगा या जितना आपने अप्लाई किया होगा उतना अमाउंट आएगा.

यह भी पढ़ें: कैसे करें पढ़ाई के साथ कमाई? ये 5 तरह के काम संवार सकते हैं आपका भविष्य