अगर आप UPI पर आधारित एप्लीकेशन Phone Pe और Google Pay का उपयोगकरते हैं तो आपको बहुतही सावधानी के साथ रहना हो सकता है. अगर आप इसको लेकर लापरवाही करता है तो उन्हें भारी नुकसान पहुंचसकता है. हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में फ्रॉड की घटनाएं बढ़ी हैं और ऐसे में यूपीआई पेमेंट करते समय आपको इन 5 अहम बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है. ऑनलाइन पेमेंट करते समय आपको हर चीज का ख्याल रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: IRCTC: सप्ताह में 5 दिन दौड़ेगी अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस, यात्रियों को मिलेगी राहत

बनाएं मजबूत पासवर्ड: यूपीआई ऐप्स वाले यूजर्स को हमेशा स्क्रीन लॉक या पेमेंट पिन सेट रखना चाहिए. इसके साथ ही समय-समय पर इसमें पैसा देना चाहिए जिसेस कोई आपके स्क्रीन पासवर्ड को क्रैक नहीं कर पाए. यूपीआी बेस्ड लेनदेन करने के लिए यूपीआई एड्रेस, फोन नंबर, क्यूआर और वर्चुअल पेमेंट एड्रेस को कभी किसी से शेयर नहीं करना चाहिए.

रजिस्टर्ड नाम वेरिफाई करें: अगर आप किसी से लेन-देन करते हैं तो हमेशा यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जब यूपीआई ऐप से क्यूआर कोड को ही स्कैन या फिर मैन्यूअली नंबर या वीपीए को वेरिफाई करते हैं तो रिसीवर का रजिस्टर्ड नाम आपके मोबाइल के स्क्रीन पर दिखेगा, इसलिए यूपीआई से गलत व्यक्ति को भेजा गया पैसा वापस नहीं आता है.

यह भी पढ़ें: तत्काल टिकट के लिए अब न हो परेशान, IRCTC के इस तरीके से चुटकियों में होगी बुकिंग

यूपीआई आडी है सबकुछ: रिमोटली पैसा ट्रांसफर करने से अच्छा हैकि यूपीआईआईडी या फिर क्यूआर कोड से लेनदेन हो जाए. प्रदान करने के लिए कहना चाहिए जिससे फोन नंबर से पैसा भेजने पर गलती की संभावना ज्यादा होती है.

ज्यादा यूपीआई ऐप्स से बचें: डिजिटल लेनदेन के लिए एक UPI बेस्ट है औरअब किसी भी UPI बेस्ड पेमेंट प्लेटफॉर्म से किसी भी दूसरे एप्लीकेशन के UPI पर ट्रांसफर किया हो सकता है.

यूपीआई को अपडेट रखना: यूपीआई एप्लीकेशन को अलग-अलग समय पर अपडेट करना चाहिए. दरअसल, अपग्रेड्स में सिक्योरिटी अपग्रेड्स शामिल हैं जो आपके एप्लीकेशन को इस्तेमाल भी करते हैं 

यह भी पढ़ें: Indian Railways: रेल में यात्रा के दौरान ले जा सकते हैं इतना सामान, परेशानी में फंसने से पहले जान लें नियम