अगर आप भी नौकरी के बजाय अपना खुद का बिजनेस (Business) शुरू करना चाहते हैं और खूब पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आप खेती की तरफ रुख कर सकते हैं. अगर आप बहुत ही कम समय में करोड़पति बनना चाहते हैं तो हम आपको एक ऐसा आईडिया देंगे जिससे आप सिर्फ 5 साल के अंदर खूब पैसा बना सकते हैं. बता दें कि आप मालाबार नीम (Malabar Neem) की खेती करके अपनी किस्मत का ताला खोल सकते हैं. इन पेड़ों को फसलों के साथ भी लगा सकते हैं जिससे आपको अतिरिक्त जमीन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

यह भी पढ़ेंः सिर्फ 10 हजार के निवेश से शुरू करें ये सदाबहार Business, होगी मोटी कमाई

मालाबार नीम (Malabar Neem) या मेलिया डबिया इस पेड़ को कई नाम से बुलाया जाता है. मेलियासी वनस्पति परिवार से उत्पन्न, मालाबार नीम यूकेलिप्टस की तरह तेजी से बढ़ता है. कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल के किसान इस पेड़ की खेती बड़े पैमाने पर कर रहे हैं.

जानिए कैसे लगाएं इसका पेड़

मालाबार नीम (Malabar Neem) का पेड़ साधारण नीम के पेड़ से थोड़ा अलग होता है. इसकी खेती सभी तरह की मिट्टी में आसानी से की जा सकती है. इसके लिए आपको ज्यादा पानी की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी. ये कम पानी में ही अच्छे से बड़ा हो जाता है. इसका बीज मार्च और अप्रैल महीने के दौरान बोना सबसे अच्छा माना जाता है. ये सभी प्रकार की मिट्टी में लगता है. मालाबार नीम के 4 एकड़ में 5 हजार पेड़ आसानी से लगाए जा सकते हैं जिसमें 2 हजार पेड़ खेत के बाहर वाली मेड पर और 3 हजार पेड़ खेत के अंदर बेड पर लगाए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः सरकार की मदद से शुरू करें इस चीज का प्लांट, कम निवेश में होगी लाखों की कमाई

5 साल के अंदर ये पेड़ इमारती लकड़ी देने लायक हो जाते हैं. इसका पौधा एक साल में 8 फीट की ऊंचाई तक बढ़ता है. इसके पौधे में दीमक नहीं लगने की वजह से इसकी मांग बाजार में हमेशा बनी रहती है. इसकी लकड़ी प्लाईवुड उद्योग के लिए सबसे पसंदीदा मानी जाती है.

जानिए कितनी होगी कमाई

मालाबार नीम (Malabar Neem) के पेड़ों की लकड़ी को आप 8 साल के बाद बेच सकते हैं. आप 4 एकड़ में मालाबार नीम के पेड़ की खेती कर आसानी से 50 लाख रुपये कमा सकते हैं. एक पेड़ का वजन लगभग डेढ़ से दो टन होता है. बता दें कि मार्केट में ये कम से कम 500 रुपये कुंतल बिकता है. ऐसे में अगर 6000 से 7000 में भी एक पौधा बिकेगा तो आप आसानी से लाखों रुपये कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः कम निवेश से घर की खाली छत पर शुरू करें ये शानदार Business, होगी बंपर कमाई