अगर आप अपना खुद का बिजनेस (Business) शुरू करना चाहते हैं लेकिन आपके पास ज्यादा पूंजी नहीं है तो आपको बता दें कि ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा. आप अपने घर की छत से अपना काम शुरू कर सकते हैं. आप चाहे शहर में रहते हो या गांव में अगर आपके पास छत है तो आप बढ़िया पैसे कमा सकते हैं. इस बिजनेस के माध्यम से आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं और इसकी सबसे खास बात ये है कि इसमें निवेश भी कम ही लगता है. अपने इस लेख में हम आपको 2 रूफ बिजनेस के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ेंः Business Idea: घर बैठे लाखों कैसे कमाएं? कम बजट में शुरू कर दें ये बिजनेस

सोलर प्लांट से कमाएं पैसा

दुनियाभर में प्रदूषण बढ़ने के साथ ही सोलर प्लांट को लेकर सजगता बढ़ी है. सरकार भी इसे बढ़ावा दे रही है. ऐसे में आप अपनी बिल्डिंग की छत पर सोलर प्लांट लगाकर डबल फायदा उठा सकते हैं. इसकी सहायता से बिजली का बिल भी बचेगा और आपकी बढ़िया कमाई भी होगी. इसके लिए आपको एरिया के डिस्कॉम से संपर्क करना होगा जो सोलर पैनल से बनने वाली बिजली के लिए घर पर एक मीटर लगाते हैं. दिल्ली में प्रति यूनिट 5.30 रुपये के आधार पर डिस्कॉम पेमेंट करती है. सोलर प्लांट के लिए आपको सिर्फ 70 से 80 हजार रुपये प्रति किलोवाट के हिसाब से निवेश करना होगा और इसके जरिए आप 25 साल तक रिटर्न ले सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः सरकार की मदद से शुरू करें ये जबरदस्त Business, होगी लाखों में कमाई

टैरेस फार्मिंग से कमा सकते हैं पैसे

देश में टैरेस फार्मिंग धीरे-धीरे काफी लोकप्रिय हो रही है. इसके लिए आपको अपनी बिल्डिंग की छत पर ग्रीन हाउस बनाना होगा. जहां पॉलीबैग में सब्जियों के पौधे लगाए जा सकते हैं और ड्रिप सिस्टम से सिंचाई की जा सकती है. तापमान और मौसम को कंट्रोल करने के लिए आपको इसके इक्विपमेंट लगाने होंगे. पॉलीबैग में मिट्टी व कोकोपीट भरने होंगे. इसके लिए आप जैविक खाद को इस्तेमाल में ले सकते हैं.

अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि इसकी मार्केटिंग कैसे करें, लोगों को कैसे बताएं, तो बता दें कि एक बार लोगों को आपके बारे में पता चलेगा तो लोग खुद ही ताजी सब्जियां खरीदने के लिए आपके पास पहुंचने लगेंगे. इसके अलावा आप बिजनेस बढ़ाने के लिए लोगों के घरों तक सब्जियां उपलब्ध करा सकते हैं और इसके लिए एक डिलीवरी ब्वॉय को रख सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः घर बैठे शुरू करें नींबू का सुपरहिट Business, होगी लाखों में कमाई