आजकल की महंगाई के दौर में इंसान जितना भी कमा
ले आखिर कम ही है. ऐसे में हर कोई चाहता है कि वह किसी तरह से एक्सट्रा इनकम कमा
सके, लेकिन आजकल एकस्ट्रा इनकम के लिए भी तो समय, पैसा, संसाधन सब चीज की जरुरत
होती है. इन सब समस्याओं के चलते लोग अक्सर एक्सट्रा इनकम कमाने का विचार मन से
निकाल देते हैं . लेकिन आज हम आपके लिए ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं जिसके चलते
आपको न नौकरी छोड़नी पड़ेगी, न कोई पैसा लगाना पड़ेगा, न ही कोई बड़े संसाधन की
आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें:मात्र 25 हजार से शुरू करें मछली पालन का Business, होगी लाखों में कमाई

जी हां और तो और आपको घर से बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है. अगर आपके
पास एक मोबाइल फोन और इंटरनेट मौजूद है तो आप हजारो ही नहीं लाखों में भी पैसे कमा
सकते हैं. अब आप भी हैरानी में पड़ गए होंगे कि ऐसा कैसे संभव हो सकता है. तो ऐसा
बिल्कुल संभव है तो चलिए बताते हैं कैसे आप एक्सट्रा इनकम कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:सिर्फ 53 हजार में शुरू करें इस खास मुर्गे का Business, होगी लाखों में कमाई

तस्वीरों को बेचकर कर सकते हैं कमाई

अगर आप में फोटोग्राफी करने का हुनर है. तो आप
तस्वीरें खीचकर और उन्हें बेचकर एक अच्छी कमाई का जरिया बना सकते हैं. बता दें कि
स्टॉक फोटोग्राफी वेबसाइट्स में तस्वीरों का भंडार है. जिसमें लगभग हर कैटेगरी की
फोटो मौजूद होती हैं. आपको बता दें कि इस तरह की वेबसाइट्स किस तरह से काम करती
हैं.  आप फोटो खीचकर अपनी तस्वीरों को डाटाबेस
में से किसी भी कैटेगरी में साइट पर अपलोड कर सकते हैं. जिसके बाद किसी भी मैग्जीन
एडिटर, डिजाइनर या फिर ऑर्गेनाइज़ेंशन को आप वेबसाइट से कनेक्ट कर सकते हैं ताकि
वहां से आपकी फोटो खरीदी जा सके. फोटो वेबसाइट्स की लिस्ट में शटरस्टॉक ,
फोटोशेल्टर और गेटी इमेज जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:इस पेड़ की खेती आपको बनाएगी करोड़पति, अभी जान लें पूरा प्रॉसेस

वीडियो कंटेंट से भी हो सकती है मोटी कमाई

इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में कंटेंट की डिमांड
बहुत ज्यादा बढ़ गयी है. लोग अच्छे कंटेंट को पसंद करते हैं तो उसको अपने इस्तेमाल
के लिए डिमांड करते हैं. जिसके लिए लोग अच्छा पैसा देने के लिए भी तैयार रहते हैं.
कुछ लोग अपने यूट्यूब के लिए भी वीडियो कंटेंट का इस्तेमाल करते हैं . और अच्छी
रकम पर वीडियो कंटेंट खरीदते हैं तो ऐसे में अगर आप अच्छा कंटेंट बनाने में
एक्सपर्ट हैं तो आप बैठे बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं. वहीं आप अपना चैनल बनाकर
अपने कंटेंट को अच्छे से प्रेसेंट करके मौनेटाइज कराकर भी पैसा कमा सकते हैं या
फिर केवल पैसा देकर कॉन्टेंट देखने के लिए पासवर्ड प्रोटेक्शन का भी इस्तेमाल कर सकते
है.

यह भी पढ़ें:अगर 1 रुपये का नोट है आपके पास, तो ऐसा करके आप बन सकते हैं ‘करोड़पति’!

इंटरनेट रिसर्च और सर्वे करके भी कर सकते हैं
इनकम

अगर आपके पास मोबाइल और इंटरनेट उपलब्ध है तो
आपके लिए घर बैठकर एक्सट्रा इनकम करना बहुत ही आसान है. जी हां आज कल कई कंपनियां
रिसर्च का काम ऑफर कर रही हैं. जिन्हें आप मोबाइल पर सर्फिंग करते करते डिमांडिंग डाटा
रिसर्च करके मुहैय्या करा सकते हैं और उसके बदले अच्छी रकम पा सकते हैं. वहीं आप
अपने खाली समय में इंटरनेट सर्फिंग कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन सर्वे भर सकते हैं
यह भी आपके लिए कमाई का अच्छा सोर्स बन सकता है. ऑनलाइन सर्वे के जरिए पैसा कमाने
की एक वेबसाइट है ySense भी
है. वहीं आप इस बिजनेस की मार्केटिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से करके अच्छा
मुनाफा कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:मात्र 1 हजार के निवेश से बना सकते हैं 30 लाख का फंड, जानें स्कीम की डिटेल्स