Home > अफगानिस्तान में भूकंप की त्रासदी का वीडियो,हजार से ऊपर लोगों की दर्दनाक मौत
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

अफगानिस्तान में भूकंप की त्रासदी का वीडियो,हजार से ऊपर लोगों की दर्दनाक मौत

  • अफगानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 1000 लोगों की मौत हो गई है.
  • पक्तिका प्रांत में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके पाकिस्तान में भी महसूस किए गए.
  • भूकंप दक्षिणपूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त शहर से करीब 44 किलोमीटर दूर 51 किलोमीटर की गहराई पर आया.

Written by:Vishal
Published: June 22, 2022 10:52:34 New Delhi, Delhi, India

अफगानिस्तान (Afghanistan) के पूर्वी इलाके में बुधवार 22 जून 2022 को सुबह के समय 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस हुए. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था जिसके झटके पाकिस्तान और भारत में भी महसूस किए गए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भूकंप में अब तक हजार से ऊपर लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 1500 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में जोरदार भूकंप, कम से कम 950 लोगों की मौत, 600 घायल

अफगान पत्रकार बिलाल सरवरी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखते हैं कि पक्तिका में 4 जिले बुरी तरह से प्रभावित हुए. गयान सामूहिक कब्र में बदल गया है. पूरे गांव तबाह हो गए हैं. मारे गए और घायल हुए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. उन्होंने आगे बताया कि गयान के सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता हाजी बाकी ने मुझसे ये सब जानकारी साझा की.

यह भी पढ़ें: क्या एकनाथ शिंदे शिवसेना को उद्धव से छीनने की तैयारी में हैं! क्या है नियम

आप दूसरी वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे भूकंप ने लोगों के घर तबाह कर डाले. भूकंप इतना भयानक था कि उसने पक्तिका के चार जिलों में अपना भयानक रूप दिखाया. इस भूकंप के झटके भारत और पाकिस्तान में भी महसूस किए गए थे. अफगानिस्तान में भूकंप की वजह से अब तक हजार से ऊपर लोगों की मृत्यु हो चुकी है. वहीं, 1500 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे का दावा- असम में 46 विधायक, इसमें से 6-7 निर्दलीय

तालिबान सरकार के उप प्रवक्ता बिलाल करीमी ने ट्विटर पर अलग से लिखा, “एक भीषण भूकंप ने पक्तिका प्रांत के चार जिलों को हिला दिया, जिसमें हमारे सैकड़ों देशवासी मारे गए और घायल हो गए और दर्जनों घर नष्ट हो गए. हम सभी सहायता एजेंसियों से आग्रह करते हैं कि आगे की तबाही को रोकने के लिए तुरंत क्षेत्र में टीमें भेजें.”

पड़ोसी पाकिस्तान के मौसम विभाग ने भूकंप की तीव्रता 6.1 बताई है. भूकंप के झटके पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और पूर्वी पंजाब प्रांत के अन्य हिस्सों में महसूस किए गए.

यह भी पढ़ें: ‘महाराष्ट्र विधानसभा भंग हो सकती है’, सियासी संकट के बीच संजय राउत का बयान

यूरोपीय भूकंपीय एजेंसी, ईएमएससी ने कहा कि भूकंप के झटके अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत में 119 मिलियन लोगों द्वारा 500 किलोमीटर (310 मील) से अधिक दूरी तक महसूस किए गए थे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved