अफगानिस्तान (Afghanistan) के पूर्वी इलाके में बुधवार (22 जून) तड़के आए भूकंप (Earthquake) में कम से कम 950 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 600 लोग गंभीर रूप से चोटिल हैं. AP न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पक्तिका प्रांत (Paktika province) में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके पाकिस्तान और भारत में भी महसूस किए गए. 

सरकारी ‘बख्तर समाचार एजेंसी’ ने जानकारी दी और कहा कि बचाव दल हेलीकॉप्टर से पहुंच रहे हैं.  यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप दक्षिणपूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त शहर से करीब 44 किलोमीटर दूर 51 किलोमीटर की गहराई पर आया.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र सियासी संकट के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोविड पॉजिटिव हुए

ANI न्यूज एजेंसी के मुताबिक, स्थानीय सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र पक्तिका प्रांत के चार जिले हैं. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि भूकंप से क्षेत्र में दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और पक्तिका में जमीन खिसक गई है.

पाकिस्तान सीमा के पास पक्तिका प्रांत के फुटेज में पीड़ितों को क्षेत्र से एयरलिफ्ट करने के लिए हेलीकॉप्टरों में ले जाया जा रहा है. प्रांत से व्यापक रूप से ऑनलाइन प्रसारित होने वाली छवियों में नष्ट हुए पत्थर के घर दिखाई दे रहे हैं, जिसमें निवासी मिट्टी की ईंटों और अन्य मलबे को उठा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे ने दिखाई ताकत, 35 विधायकों के साथ VIDEO में दिखे

तालिबान सरकार के उप प्रवक्ता बिलाल करीमी ने ट्विटर पर अलग से लिखा, “एक भीषण भूकंप ने पक्तिका प्रांत के चार जिलों को हिला दिया, जिसमें हमारे सैकड़ों देशवासी मारे गए और घायल हो गए और दर्जनों घर नष्ट हो गए. हम सभी सहायता एजेंसियों से आग्रह करते हैं कि आगे की तबाही को रोकने के लिए तुरंत क्षेत्र में टीमें भेजें.”

पड़ोसी पाकिस्तान के मौसम विभाग ने भूकंप की तीव्रता 6.1 बताई है. भूकंप के झटके पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और पूर्वी पंजाब प्रांत के अन्य हिस्सों में महसूस किए गए.

यह भी पढ़ें: कैसे गिर सकती है महाराष्ट्र की MVA सरकार, यहां समझें पूरा गणित

यूरोपीय भूकंपीय एजेंसी, ईएमएससी ने कहा कि भूकंप के झटके अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत में 119 मिलियन लोगों द्वारा 500 किलोमीटर (310 मील) से अधिक दूरी तक महसूस किए गए थे.