Home > TIME मैगजीन ने जारी की घूमने की टॉप 50 जगहें, भारत के ये दो शहर शामिल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

TIME मैगजीन ने जारी की घूमने की टॉप 50 जगहें, भारत के ये दो शहर शामिल

  • TIME मैग्जीन ने 2022 के लिए दुनिया की सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन्स की सूची जारी की है
  • इस लिस्ट में दुनियाभर की 50 जगहों को शामिल किया गया है
  • भारत के केरल और अहमदाबाद को भी इस सूची में जगह मिली है

Written by:Muskan
Published: July 13, 2022 09:26:33 New Delhi, Delhi, India

TIME मैगजीन ने साल 2022 के लिए दुनिया की सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन्स की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में दुनियाभर की 50 ऐसी जगहों को शामिल किया गया है जो घूमने के लिहाज से परफेक्ट हैं और जानी-मानी टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स से इतर वहां जाने वालों को कुछ नया और दिलचस्प अनुभव देती हैं. हमारे देश के लोग अक्सर घूमने के लिए विदेशों का रुख करते हैं. लेकिन खास बात यह है कि इसमें भारत की भी दो डेस्टिनेशंस को शामिल किया गया है. आइये जानते है वे कौनसी जगहें हैं और उनमें क्या खासियत हैं.

यह भी पढ़े: देश की ये जगह रात में ट्रेन से घूमने के लिए हैं बेस्ट, जल्द बनाएं प्लान

केरल (Kerala)

भारत के दक्षिण-पश्चिच तट पर बसा खूबसूरत राज्य केरल इस सूची में शामिल किया गया है. यहां के शानदार समुद्र तट, धार्मिक स्थल और अनेकों टूरिस्ट स्पॉट इसकी खूबसूरती बयां करते हुए इसे एक बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस बनाते हैं.

खास बातें –

1. अलेप्पी (Alleppey) में स्थित आयुर्वेदिक केंद्र ‘अमाल टमारा’ मेडिटेशन और योग की प्रैक्टिस कराता है.

2. केरल में पहला कारवां पार्क ‘कारवां मिडोज़’ वैगामॉन नाम की जगह पर खुलने जा रहा है. ये पार्क विशेष रूप से यात्रा, आनंद और ठहरने के लिए डिजाइन किए जाते हैं.

यह भी पढ़े: मॉनसून के मौसम में घूमने के लिए हैं ये 5 बेस्ट जगह, जल्द बनाएं प्लान

अहमदाबाद (Ahmedabad)

टाइम मैग्जीन की इस सूची में गुजरात के अहमदाबाद शहर ने भी अपनी जगह बनाई है. इस शहर को दुनियाभर में शांति और अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी की वजह से जाना जाता हैं.

खास बातें –

1.साबरमती नदी के तट पर 36 एकड़ तक फैले गांधी आश्रम में विदेशों से भी लोग आते हैं.

2. नौ दिन तक चलने वाला नवरात्रि उत्सव यहां मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं.

यह भी पढ़े: ये है महाभारत काल का हिडिंबा मंदिर, रोचक है इस जगह का इतिहास

3.अहमदाबाद की ‘गुजरात साइंस सिटी’ ने पिछले साल यहां तीन खास प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए हैं. इसमें 20 एकड़ का एक नेचर पार्क है जिसमें स्थानीय वनस्पति पर फोकस रखा गया है.

4.इसमें चेस खेलने और योग प्रैक्टिस के लिए भी खास जगह बनाई गई है.

5. यहां रोबोट गैलरी और साइंस सिटी का नया एक्वेरियम भी बनाया गया है.

यह भी पढ़े: बारिश के मौसम में न घूमें उत्तराखंड की ये 4 जगहें, हो सकता है जान का खतरा

दुनिया की 50 सर्वश्रेष्ठ डेस्टिनेशन्स की लिस्ट

इस लिस्ट में केरल और अहमदाबाद के अलावा रस अल खैमा (यूएई), पार्क सिटी (उटाह), गैलापागोस आईलैंड, डोलनी मोरावा (चेक रिपब्लिक), सियोल (दक्षिण कोरिया), ग्रेट बैरियर रीफ (ऑस्ट्रेलिया), दोहा (कतर), डेट्रोइट (मिशिगन), दि आर्कटिक, नैरोबी (केन्या), वेलेंसिया (स्पेन), क्वींसटाउन (न्यूजीलैंड), ह्वांगे नेशनल पार्क (जिम्बाब्वे), हिस्टोरिक सिल्क रोड साइड (उजबेकिस्तान), साओ पाउलो (ब्राजील), ट्रांस भूटान ट्रैल (भूटान), डीवॉन (इंग्लैंड), बाली (इंडोनेशिया), इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन, क्युशू आईलैंड (जापान), रापा नुई (चिले), साल्टा (अर्जेंटीना), पोर्ट्री (स्कॉटलैंड), टोफिनो (ब्रिटिश कोलंबिय), बोराकेय (फिलीपींस), मडेरा (पुर्तगाल), फ्रांसचोएक (दक्षिण अफ्रीका), मियामी (फ्लोरिडा), एल चालटेन (अर्जेंटीना), बोगोटा (कोलंबिया), दि एलेनटेजो (पुर्तगाल), लोवर जाम्बेजी नेशनल पार्क (जाम्बिया), कौनस (लिथुआनिया), सिटौची आईलैंड (जापान), कलब्रिअ (इटली), सैन फ्रैंसिस्को (कैलिफॉर्निया), कॉपेनहेगन (डेनमार्क), मार्सेलिस, थेसालोनिकी (ग्रीस), इस्तानबुल, इलुलिसैट (ग्रीनलैंड), जमैका, फ्रीमैंटल (ऑस्ट्रेलिया), टॉरोंटो, किगाली (रवांडा), रिवेएरा नयारित (मेक्सिको) और पोर्टलैंड (ऑरिगन) का भी नाम शामिल है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved