भारत में ऐसी कई जगह है, जहां आप मॉनसून (Monsoon) के मौसम में आप घूमने का प्लान बना सकते हैं. इस मौसम (Weather) के दौरान चारों तरफ हरियाली और सुहाना मौसम को देखकर आपके मन को बहुत सुकून मिलेगा. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप किन जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं. आइए जानें.

यह भी पढ़ें: बारिश के मौसम में न घूमें उत्तराखंड की ये 4 जगहें, हो सकता है जान का खतरा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मॉनसून के मौसम के दौरान बहुत अधिक बारिश होने की वजह से कई जगहों पर लैंडस्लाइड (Landslide) का खतरा अधिक होता है. यदि आपको रास्तों की सही से समझ है. तो आप इस मौसम में अपनी यात्रा को अधिक यादगार बना सकते हैं.

1.मुन्नार 

दक्षिण भारत का बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है मुन्नार. यहां के चाय के बागान, खूबसूरत साइट्स और हरियाली आपको मंत्रमुग्ध कर देंगी. प्रकृति प्रेमियों के लिए ये जगह अच्छी है.

यह भी पढ़ें: भारत के ऐसे 5 मॉर्डन गांव, जिनके आगे शहर भी फीके

2.वायनाड

मॉनसून के दौरान घूमने के लिए वायनाड (Wayanad) बहुत अच्छी जगहों में से एक है. विशेषतौर पर उन लोगों के लिए जिनकी हाल-फिलहाल में ही शादी हुई है. मॉनसून में वायनाड और भी सुंदर नजर आता है. इस मौसम में आपको यहां धुंध भरी सुबह, बहती हुई नदियां और झरने देखने को मिलेंगे.ऐसे में आप दोस्तों या फिर पार्टनर के साथ घूमने के लिए प्लान बनाएं.

यह भी पढ़ें: भारत की इन 5 जगहों पर सिर्फ दोस्तों संग घूमें, भूलकर भी फैमिली ना ले जाएं

3.दार्जिलिंग

दार्जिलिंग को चाय बागानों के लिए जाना जाता है. बरसात के मौसम में आप दार्जिलिंग घूमने के लिए जा सकते हैं. यहां आपको बतासिया लूप,रॉक गार्डन और जापानी मन्दिर आदि देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही दार्जिलिंग जू और पीच पगोड़ा जैसी जगहों पर घूमना भी न भूलें.

यह भी पढ़ें: Honeymoon के लिए ये हैं लो बजट डेस्टीनेशंस, आएगा विदेश जैसा मजा

4.गोवा

गोवा अपने नाईटलाइफ और समुद्री भोजन के लिए जाना जाता है. यह जगह कपल्स की पहली पसंद होती है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोवा जाने का सबसे बढ़िया समय अगस्त और सितंबर का है. मॉनसून के दौरान यहां बीच में अच्छा महसूस होता है.

यह भी पढ़ें: ये हैं लद्दाख की सबसे खतरनाक सड़कें, जहां हिम्मत वाले ही जा सकते हैं

5.लद्दाख

घूमने-फिरने वालों के ड्रीम डेस्टिनेशन में लद्दाख जरूर शामिल होता है और वास्तव में ये जगह अधिक खूबसूरत है. प्राकृतिक सौंदर्य, तेज हवाएं और पहाड़ी दर्रे के बीच आपको यह अहसास होगा कि धरती पर शायद इससे बेस्ट दूसरी कोई जगह नहीं है. यदि आपको बारिश पसंद है. तो एक बार मॉनसून में लद्दाख घूमने का प्लान जरूर बनाएं.