Home > मालदीव में योग कर रहे लोगों को मुस्लिम भीड़ ने भगाया, VIDEO वायरल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Malé, Maldives

मालदीव में योग कर रहे लोगों को मुस्लिम भीड़ ने भगाया, VIDEO वायरल

  • योग दिवस कार्यक्रम के दौरान मालदीव के माले में बड़ी घटना 
  • योग दिवस मनाये जाने से नाराज उपद्रवियों ने मचाया उत्पाद
  • स्टेडियम में घुस आये, तोडफोड़ करने पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले 

Written by:Muskan
Published: June 21, 2022 09:55:43 Malé, Maldives

दुनियाभर में आज 21 जून को 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga day) मनाया जा रहा है. इस मौके पर भारत सहित विदेशों में भी कई जगह बड़े आयोजन किये गए. इसी तरह मालदीव (Maldives) की राजधानी माले के गालोल्हू नेशनल फुटबॉल स्टेडियम में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था, तभी बीच कार्यक्रम में कुछ इस्लामिक कट्टरपंथियों  ने स्टेडियम पर धावा बोल दिया.

यह भी पढ़े: International Yoga Day 2022: दुनिया भर में मनाया गया योग दिवस, वीडियो और तस्वीरों में देखें

गुस्साई भीड़ स्टेडियम में घुस आई और वहां मौजूद लोगों को बाहर भगाने लगी. इस दौरान उपद्रवियों ने खूब तोड़फोड़ की और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. पुलिस को स्थिति संभालने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि ये प्रदर्शनकारी योग कार्यक्रम से नाराज थे और पहले से इसका विरोध कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने योग कर रहे लोगों से स्टेडियम तुरंत खाली करने को कहा. लोगों को धमकाने की खबरे भी सामने आई है.

यह भी पढ़े: Yoga Day 2022: ये 5 एक्ट्रेस हर दिन करती हैं योगा, सभी की उम्र 40 के पार

इंडियन कल्चर सेंटर के साथ मिलकर आयोजित किया गया था कार्यक्रम 

मालदीव के युवा, खेल और सामुदायिक अधिकारिता मंत्रालय ने भारतीय सांस्कृतिक केंद्र (Indian culture centre) के साथ मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित किया था. इस प्रोग्राम में हाई लेवल डिप्लोमैट्स और कई सरकारी अधिकारी भी मौजूद थे. मंगलवार सुबह लगभग 6:30 बजे जैसे ही कार्यक्रम शुरू हुआ कट्टरपंथियों ने हमला कर दिया. बता दें कि सरकार के योग दिवस मनाने के ऐलान के बाद से ही कार्यक्रम रोकने की धमकी दी जा थी.

यह भी पढ़े: स्वस्थ रहने के लिए रोजाना करें ये तीन योग, जानें इसके फायदे

राष्ट्रपति सोलिह ने दिए जांच के आदेश

घटना पर चिंता जताते हुए मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह (Ibrahim Mohamed Solih)  ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमारी सरकार इस घटना पर बहुत चिंतित है. इसके जिम्मेदारों को जल्द कानून के दायरे में लाया जाएगा.

यह भी पढ़े: International Yoga Day 2022: योगा करने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान

 मालदीव ने किया था योग दिवस मनाने का समर्थन 

2014 में जब संयुक्त राष्ट्र (UN) ने योग दिवस को मान्यता दी थी, तब 177 देशों ने इसके पक्ष में मतदान किया था जिनमें मालदीव भी शामिल था. इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को को-स्पॉन्सर करने के पक्ष में भी मॉलदीव ने वोट दिया था.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved