Home > नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने की शादी, फोटो शेयर कर कही ये बात
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने की शादी, फोटो शेयर कर कही ये बात

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने निकाह कर लिया है. उन्होंने बर्मिंघम में शादी की है. उन्होंने शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की है.

Written by:Sandip
Published: November 09, 2021 06:35:08 New Delhi, Delhi, India

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई शादी के बंधन में बंध गई है उन्होंने मंगलवार को पुष्टि की कि वह अब एक विवाहित महिला हैं. मलाला ने अपने ट्विटर से कई फोटो शेयर की है इसके साथ उन्होंने अपनी शादी की जानकारी देते हुए लोगों से उनके मैरिज लाइफ के लिए कामना करने की अपील की. मलाला ने बर्मिंघम में शादी की है.

मलाला ने ट्वीट में लिखा, “आज का दिन मेरे जीवन में एक अनमोल दिन है. असर और मैं जीवन के लिए भागीदार बनने के लिए शादी के बंधन में बंध गए. हमने बर्मिंघम में अपने परिवारों के साथ घर पर एक छोटा निकाह समारोह मनाया. कृपया हमें अपनी प्रार्थना भेजें. हम एक साथ चलने के लिए उत्साहित हैं.’

आपको बता देंत 24 वर्षीय मलाला यूसुफजई एक पाकिस्तानी एक्टिविस्ट हैं जो लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करती हैं. मलाला सबसे कम उम्र की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता बनने का इतिहास रचा था. उन्होंने 2012 में ये पुरस्कार मिला था.

वहीं, इस वैश्विक पहचान मिलने के बाद जब लड़कियों के लिए शिक्षा के मूल अधिकार की वकालत की थी तो मलाला को उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में तालिबान द्वारा उन्हें सिर में गोली मार दी गई थी. इसके साथ ही वह जब 16 साल की थीं तब उन्होंने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) मुख्यालय में शिक्षा में लैंगिक समानता की आवश्यकता पर भाषण दिया था.

कोरोना नियम तोड़ने पर इस राज्य में 3.15 लाख लोगों पर जुर्माना

मलाला पर हमले के कारण पाकिस्तान ने अपना पहला शिक्षा का अधिकार विधेयक बनाया गया था. मलाला ने अपनी एक किताब भी लिखी है. उसने अपने हमले और उसके परिणाम के बारे में ‘आई एम मलाला’ नामक एक किताब भी प्रकाशित की है.

रोहित शर्मा बने T20 इंडियन टीम के कप्तान, केएल राहुल उपकप्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम घोषित

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved