Home > अफगानिस्तान में महिलाओं को लेकर सरकार का नया फरमान, अब इस चीज पर लगाई रोक
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

अफगानिस्तान में महिलाओं को लेकर सरकार का नया फरमान, अब इस चीज पर लगाई रोक

  • अफगानिस्तान सरकार का महिलाओं को लेकर सख्त फरमान.
  • अफगानिस्तान ने फरमान जारी करते हुए महिलाओं के जिम जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है
  • महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर सिर से लेकर पैर तक बुर्के में रहने का आदेश पहले से जारी है

Written by:Ashis
Published: November 10, 2022 02:54:43 New Delhi, Delhi, India

अफगानिस्तान (Afghanistan), अपने अजब गजब कानून के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. वहीं महिलाओं के लिए पाबंदियों को लेकर समय-समय पर नए-नए फरमान जारी करता रहता है. यहां पर महिलाओं के अधिकारों का लगातार गला घोटा जा रहा है. आपको बता दें कि देश की सत्ता पर जबसे तालिबान काबिज हुआ है, तब से महिलाओं की स्थिति और भी ज्यादा बद्तर हो गई है. इसी क्रम में महिलाओं की आजादी के खिलाफ एक बार फिर तालिबान ने एक फरमान जारी किया है. नए फरमान के मुताबिक, अब से अफगानिस्तान में महिलाओं के जिम जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: World Science Day 2022: कब है विश्व विज्ञान दिवस? जानें इसका इतिहास और महत्व

महिलाओं पर प्रतिबंध का फरमान

तालिबान ने जब से अफगानिस्तान पर अपना कब्जा जमाया है, तब से महिलाओं के अधिकारों और स्वतंत्रता को कुचल कर रख दिया है. महिलाओं के अधिकारों पर पाबंदी वाले नियम कानून आए दिन आते ही रहते हैं. इसी क्रम में एक बार फिर अफगानिस्तान ने एक नया फरमान जारी करते हुए महिलाओं के जिम जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. बता दें कि तालिबान ने इससे पहले देश में माध्यमिक और उच्चतर विद्यालय जाने पर लड़कियों पर प्रतिबंध लगाया था, इसके साथ ही महिलाओं को रोजगार के ज्यादातर क्षेत्रों में प्रतिबंधित कर दिया है और महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर सिर से लेकर पैर तक बुर्के में रहने का आदेश जारी है.

यह भी पढ़ें: सबसे लंबी ट्रेन का सफर होता है खतरनाक, 20 घंटे के सफर में भी नहीं होती बैठने की जगह

धार्मिक मामलों के मंत्रालय के एक प्रवक्ता का बयान

धार्मिक मामलों के मंत्रालय के एक प्रवक्ता के मुताबिक, इस प्रतिबंध को लगाने का मुख्य कारण लोगों के द्वारा की जारी रही आदेशों की अनदेखी है और इसके साथ ही महिलाओं ने हिजाब पहनने संबंधी नियमों में लापरवाही बरती है. महिलाओं के पार्क में जाने पर भी पाबंदी है. महिलाओं के जिम और पार्क में जाने पर प्रतिबंध इसी हफ्ते से लागू कर दिया गया है. प्रवक्ता ने कहा, ‘ज्यादातर मौकों पर हमने पुरुषों और महिलाओं, दोनों को एकसाथ कई पार्क में देखा है और दुर्भाग्य से उन्होंने हिजाब नहीं पहन रखा था. इसलिए हमें एक और निर्णय लेना पड़ा और हमने सभी पार्क और जिम को महिलाओं के लिए बंद करने का आदेश दे दिया’

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved