Home > ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, 96 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Scotland, UK

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, 96 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को निधन हुआ. उन्होंने अपने स्कॉटलैंड के बाल्मोरल महल में अंतिम सांस ली.

Written by:Vishal
Published: September 08, 2022 05:54:09 Scotland, UK

ब्रिटेन (Britain) की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का गुरुवार को निधन हुआ. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने 96 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. एलिजाबेथ द्वितीय फिलहाल स्कॉटलैंड के Balmoral Castle में थी, वहीं पर उनका निधन हुआ. इस पर शाही परिवार की तरफ से भी बयान सामने आया है.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘कर्तव्य पथ’ का किया उद्घाटन, जानें संबोधन की 10 बड़ी बातें

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन की सबसे लंबे वक्त तक शासन करने वाली शासक रही. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बाद अब उनके बेटे चार्ल्स (उम्र 73 साल) स्वत: ब्रिटेन के राजा होंगे.

यह भी पढ़ें: भूपेन हजारिको को Google ने Doodle के जरिए दी श्रद्धांजलि, जानें जरूरी बातें

बता दें कि गुरुवार को उनकी तबीयत नाजुक होने की बात सामने आई थी. तब से ही वह डॉक्टर्स की देखरेख में थी. महारानी एलिजाबेथ की तबीयत बिगड़ते ही शाही परिवार के लोग स्कॉटलैंड पहुंचने लगे थे. महारानी Balmoral Castle मे थी. वह समर ब्रेक में यहां आई थी.

यह भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा क्या है? इसके बारे में सबकुछ जानें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया. उनके निधन से आहत हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं.’

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी क्रिकेटर आसिफ अली पर बैन लगाने की मांग क्यों हो रही है, इस वीडियो से समझ लीजिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महारानी के साथ वाली अपनी मुलाकात का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने लिखा कि ‘2015 और 2018 में यूके की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ-2 के साथ यादगार मुलाकातें हुईं. मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को नहीं भूलूंगा. एक बैठक के दौरान उन्होंने मुझे वह रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उन्हें उनकी शादी में उपहार में दिया था. मैं इसको हमेशा रखूंगा.’

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved