Home > SBI ने आपका भी खाता कर दिया है बंद तो घबराएं नहीं, इस तरह करें अनफ्रीज
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

SBI ने आपका भी खाता कर दिया है बंद तो घबराएं नहीं, इस तरह करें अनफ्रीज

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अगर आपका खाता भी फ्रीज कर दिया है तो घबराएं नहीं. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप उसे अनफ्रीज करा सकते हैं.

Written by:Vishal
Published: July 08, 2022 01:25:33 New Delhi, Delhi, India

भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने कई खातों को बंद कर दिया है. जिन ग्राहकों का खाता बंद किया है अब वह किसी तरह का ट्रांजेक्शन (Transaction) नहीं कर पाएंगे. इसमें कई ग्राहक ऐसे भी हैं जिनका सैलरी अकाउंट एसबीआई (SBI) में है. ऐसे में इनकी सैलरी अटकी हुई है और ग्राहक अपने पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैंक ने उन अकाउंट को बंद किया है जिनकी केवाईसी (KYC) की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी. बैंक अकाउंट बंद होने के बाद ग्राहकों ने सोशल मीडिया में अपने अपने अकाउंट बंद होने के बारे में पोस्ट डाली. अगर आपका भी खाता फ्रीज हो गया है तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने खाते को अनफ्रीज कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अलग-अलग टैक्स पेयर्स के लिए है क्या है ITR भरने की आखिरी तारीख

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बैंक ने जुलाई में कई बड़े नियमों में बदलाव किया है. इन नियमों में सबसे बड़ा नियम बैंक खाते में केवाईसी (KYC) कराना है. बैंक ने पहले भी जुलाई में बिना केवाईसी वाले खातों को फ्रीज करने की बात कही थी. इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने बैंकों को ये दिशा निर्देश दिए थे कि वह जल्द से जल्द सभी खातों का केवाईसी कराएं. दरअसल लगातार बढ़ रहे बैंकिंग फ्रॉड के मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़ें: इन 2 बैंकों ने FD की दरों में किया बदलाव, जानें अब कितना मिलेगा ब्याज

कैसे करा सकते हैं केवाईसी?

1. केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड की कॉपी होनी चाहिए.

2. इन दस्तावेजों को लेकर आपको अपने बैंक में जाकर केवाईसी फॉर्म भरना होगा.

3. इन दस्तावेजों के अलावा आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो भी जमा करनी होगी.

4. इसके बाद आपकी केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: आपकी भी जेब में ऐसे नोट तो हो जाएं सावधान, नहीं रहेंगे किसी काम के

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपका केवाईसी (KYC) नहीं होगा तो बैंक किसी भी हाल में आपका खाता शुरू नहीं करेगी. पहले बैंकों की तरफ से 10 साल में एक बार केवाईसी अपडेट होता था, लेकिन अब हर 3 साल में अपडेशन हो रहा है. ऐसे में अगर आपने भी अब तक केवाईसी नहीं करवाया है तो तुरंत करवाएं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved