Home > PM Scholarship:हर छात्र को मिलेगी 25 हजार रूपये छात्रवृत्ति, ऐसे करें आवेदन
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

PM Scholarship:हर छात्र को मिलेगी 25 हजार रूपये छात्रवृत्ति, ऐसे करें आवेदन

  • पीएम स्कॉलरशिप में ऑफलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध नहीं है
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 रखी गई है
  • इछात्रों को करीब 25000 रुपये की छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाता है

Written by:Ashis
Published: August 15, 2022 01:35:40 New Delhi, Delhi, India

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की इच्छा रखने वाले
अभ्यर्थियों को बता दें कि छात्रवृत्ति (PM Scholarship) के लिए आवेदन की
प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में योग्य उम्मीदवार जल्दी से अपनाआवेदन कर दें. जी हां, सत्र 2022-23 में पीएम
छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना (PM
Scholarship Yojana) छात्रों के लिए एक शानदार योजना है. AICTE, UGC, MCI को केंद्रीय
नियामक द्वारा मान्यता प्राप्त है. फिलहाल इस योजना में ऑफलाइन आवेदन की सुविधा
उपलब्ध नहीं है. इसमें आवेदन करने के लिए आपको KSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन ही
करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना, इसके बारे में सब जानें

PM Scholarship के
तहत मिलने वाले लाभ

भारत में कई ऐसे सरकारी और गैर सरकारी संगठन
मौजूद हैं, जो छात्रों की पढ़ाई के लिए आर्थिक रूप से उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार
रहते हैं. जिसके चलते ये संगठन समय समय पर कई तरह की योजनाएं लाते रहते हैं. इसी
क्रम में पीएम स्कॉलरशिप (PM
Scholarship) में छात्रों को स्कॉलरशिप देने की योजना शुरूआत
की गई. इस योजना के अंतर्गत छात्रों को करीब 25000 रुपये की छात्रवृत्ति का लाभ दिया
जाता है. पीएम स्कॉलरशिप (PM
Scholarship) का लाभ 10 वीं 12 वीं और ग्रेजुएशन के छात्र उठा
सकते हैं.

यह भी पढ़ें: किन किसानों को नहीं मिलेगी PM Kisan Yojana की 12वीं किस्त, यहां जानें

PM Scholarship से
जुड़ी महत्वपूर्ण तारीख

पीएम स्कॉलरशिप (PM Scholarship) में आवेदन की
शुरुआत तारीख – 16 जुलाई 2022

पीएम स्कॉलरशिप (PM Scholarship) में आवेदन की आखिरी
तारीख –  31 अक्टूबर 2022

यह भी पढ़ें: APY rule change: जानें क्या है अटल पेंशन योजना और इसमें क्या बड़ा बदलाव हुआ है

इन अभ्यर्थियों को दी जाती है यह छात्रवृत्ति

CRPF और AR के बच्चों के लिए प्रत्येक शैक्षणिक
वर्ष के लिए कुल 2000 स्कॉलरशिप का प्रसार किया जाएगा. इसी तरह कुल 500
छात्रवृत्ति नक्सल आतंकवादी हमलों के दौरान शहीद हुए राज्य पुलिस कर्मियों के
बच्चों को समान संख्या में लड़के और लड़कियों के लिए छात्रवृत्ति का वितरण किया
जाएगा. इस छात्रवृत्ति योजना की सहायता से 82 हजार छात्रों को आर्थिक मदद मुहैय्या
कराई जाएगी, जो 41 हजार लड़कों और 41 हजार छात्राओं में समान रूप से बांटी जाएगी.
सफल छात्रों को प्रत्येक वर्ष देश भर के छात्रों के बीच छात्रवृत्ति से सम्मानित
भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: गर्भवती महिलाओं को मिलेगी आर्थिक मदद, जानें जननी सुरक्षा योजना की डिटेल्स

PM Scholarship के लिए आवेदन प्रक्रिया

1. सबसे पहले नए आवेदक को अपना पंजीकरण
करना होगा.

2. इसके बाद फॉर्म में मौजूद जानकारियों
को भरना होगा.

3. इसके बाद आपको अपनी फोटो (केवल JPG
फॉर्मेट
) में अपलोड करनी होगी.

4. फिर आपको वहां मौजूद कैप्चा फिल करना
पड़ेगा.

5. इसके बाद आवश्यक विवरण भरकर फॉर्म को सबमिट कर देना है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved